Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की बढ़ती लोकप्रियता की चिंता में भाजपा का चिंतन शिविर-राशि

कांग्रेस सरकार की बढ़ती लोकप्रियता की चिंता में भाजपा का चिंतन शिविर-राशि

नपाध्यक्ष राशि ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल का किया गठन ,7 पार्षद बने सभापति

महासमुंद-भूपेश सरकार द्वारा कराए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यो के चलते सरकार की निरंतर बढ़ती लोकप्रियता ने प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे अनेक कारणों के चलते चिंतन शिविर आयोजन उनके द्वारा किया है जनमानस के हितों के लिए चिंतन सिर्फ इनका प्रायोजित प्रचार मात्र है न कि जनहित के लिए उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पार्षद राशि महिलांग ने कही।

प्रदेश महिला कांग्रेस महिलांग ने आगे कहा की 15 साल प्रदेश के सत्ता में काबिज भाजपा सरकार आम चुनाव में 15 सीटों में सिमटना,वर्तमान भूपेश सरकार द्वारा किसान मजदूरों छात्रों व बेरोजगारों के हितों में जनकल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन के चलते निरंतर बढ़ती सरकार की लोकप्रियता व जनमानस का जुड़ाव ने विपक्षी दल भाजपा की चिंता बढ़ा दी है जिसके चलते उनके द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। चिंतन शिविर के मूल मुद्दों पर पर्दा डालने के लिए भाजपाई जनमानस के हितों के लिए चिंतन का भ्रामक प्रचार का सहारा ले रहे है लेकिन प्रदेश की जनमानस इस कार्यक्रम के आयोजन की सत्यता से परिचित है।

कांग्रेस सरकार बनने के बाद से DMF फंड का हो रहा है सदुपयोग-संसदीय सचिव विनोद

कांग्रेस सरकार की बढ़ती लोकप्रियता की चिंता में भाजपा का चिंतन शिविर-राशि

प्रदेश महिला कांग्रेस महिलांग ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के चेहरे पढ़ने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वो इस कला के परिचित है तो…प्रदेश की महंगाई से त्रस्त जनता और देश के मुखिया के वादा खिलाफी वादों से हताश जनता का चेहरा पढ़कर सच्चाई जनमानस के बीच लाए जिससे जनता की इन मुद्दों पर असल दशा का हाल सर्वविदित हो सके।

कांग्रेस सरकार की बढ़ती लोकप्रियता की चिंता में भाजपा का चिंतन शिविर-राशि

स्वर्ण पदक विजेता को 3, रजत को 2 तथा कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ का इनाम

पार्षद महिलांग ने आगे कहाँ की जनता ने जिस तरह प्रदेश के कांग्रेस सरकार के कार्यो पर विश्वास की मुहर पंचायत और

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस सरकार को बहुमत देकर किया है व

महंगाई लाभ के शासकीय उपक्रमो को केंद्र सरकार की हिस्सेदारी को

विक्रय के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ जनमानस सड़क पर आकर लड़ाई लड़ रही है

इसकी घबराहट के चलते भाजपाई चिंतन शिविर जैसे कार्यक्रम का आयोजन

कर रहे है जो उनकी हताश और निराशा को प्रगट करता है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/