Home Blog Page 22

राशनकार्डों का नवीनीकरण व ई-केवाईसी 31अक्टूबर तक करें पूर्ण-सीएमओ

राशनकार्डों का नवीनीकरण व ई-केवाईसी 31अक्टूबर तक करें पूर्ण-सीएमओ

महासमुंद। राशनकार्डों का नवीनीकरण व राशन कार्डों की ई-केवाईसी के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय पाण्डेय ने सोमवार को कर्मियों की बैठक ली। बैठक में खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठक में खाद्य निरीक्षक सुशील शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण एवं ई-केवाईसी कार्य पूर्ण करने के लिए अंतिम तिथि 31अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। राशन कार्डधारियों एवं सभी सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निकट के किसी भी राशन दुकान में अपना राशनकार्ड एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाकर नवीनीकरण कराने की सुविधा दी गई है।

इसी प्रकार राशन कार्ड के सदस्य जहां भी निवास करते हों वहां के निकट की राशन दुकान में अपने परिवार के राशन कार्ड एवं अपने आधार की कॉपी ले जाकर दुकान के ई-पॉस मशीन से संलग्न मार्को डिवाइस में अपनी अंगुली चिन्ह का प्रमाणीकरण द्वारा ई-केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं। ई-केवाईसी यदि सदस्य अन्य प्रदेशों में या अन्य जिलों में भी निवास करते हैं तो वहां की राशन दुकान में जाकर उपरोक्त तरीके से ई-केवाईसी पूर्ण करा सकते हैं।

नगर पालिका के सभी वार्ड प्रभारियों को अपने प्रभार क्षेत्र के वार्डवासियों का राशन कार्ड नवीनीकरण एवं सदस्यों का ई-केवाईसी अक्टूबर के पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से निर्धारित तिथि के पूर्व अनिवार्य रूप से राशन कार्ड का नवीनीकरण व सदस्यों की ई-केवाईसी पूर्ण कराने अपील की है। बैठक में प्रमुख रूप से , खाद्य निरीक्षक सुशील शर्मा, प्रमोद साहू, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के मैनेजर अभिनव दुबे, स्वास्थ्य विभाग के राहुल ठाकुर, सीईओ ममता बग्गा, नौशाद बख्श आदि उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

मालवाहक वाहनों में की गई कार्रवाई बैठे हुए मिले यात्री

मालवाहक वाहनों में की गई कार्रवाई बैठे हुए मिले यात्री

महासमुंद;-मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन करने पर कार्रवाई की गई, मालवाहक वाहनों से 11500 रुपये का समझौता शुल्क वसूला गया ।

आज सुबह दो हल्के मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन करते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये। यह कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के समीप की गई। मालवाहक वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 5971 और सीजी 06 जी.वाय.6802 द्वारा यात्रियों को परिवहन किया जा रहा था। उक्त दोनों माल वाहन में यात्रियों को परिवहन किया जा रहा था, वाहनों पर 6500 रुपये, 5000 रुपये कुल 11500 रुपये का समझौता शुल्क वसूला गया।

मालवाहक वाहनों में की गई कार्रवाई बैठे हुए मिले यात्री

कार्यवाही के दौरान डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा, डिप्टी कलेक्टर  मनोज कुमार खाण्डे, और जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव मौजूद थे। अधिकारियों ने मौके पर यात्रियों को यह समझाईश दी कि मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन न करें और वाहन चालकों को सभी दस्तावेजों को अद्यतन रखने कहा।

जिले के प्रभारी एवं खाद्य मंत्री का दौरा

महासमुंद:- खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल कल 10 अक्तूबर गुरुवार को महासमुंद ज़िले के पटेवा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। हितग्राहियों को स्वीकृत आवास पत्र एवं पूर्ण हुए आवास की चाबीं सौपेंगे। जिले में आवास योजना हेतु वातावरण निर्मित किए जाने हेतु कार्यक्रम पटेवा के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित है।

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु स्थायी प्रतीक्षा सूची में शेष कुल पात्र परिवारों में 21331 परिवारों का पंजीयन एवं स्वीकृति पूर्ण किया जा चुका है, जिसमें से 19988 परिवारों को प्रथम किस्त की राशि 120000 रुपये के मान से कुल 79.952 करोड़ जारी कर दी गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

लूट के चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन आरोपी है फरार

लूट के चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन आरोपी है फरार

महासमुंद:- थाना सरायपाली क्षेत्र में लूट के चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार है । उनके पास से 02 नग मोटर साइकिल, 02 नग धारदार चाकू ,नगदी रकम 3000 रूपये रूपये जप्त किया है व तीन आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है । उनके खिलाफ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 261/24 धारा 126(2)309(6)3(5)BNS 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजिबद्ध किया गया ।आरोपीयो को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 06अक्टूबर को मेघनाथ परेवा अपने साथी लोकनाथ सरवास के साथ सब्जी मंडी सरायपाली सब्जी लेने सरायपाली जा रहे थे करीब सुबह 4:00 बजे तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल रोक कर चाकू से मार कर चोट पहुंचाये एवं ₹7000 लूट कर ले गए ।

लूट के चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन आरोपी है फरार

लूट के चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन आरोपी है फरार

इसी प्रकार महादेव सेठ ने भी रिपोर्ट दर्ज कराये कि  21अगस्त को मैं घर से मोटरसाइकिल से 13500 ₹ लेकर बकरी खरीदने के लिए सरायपाली आ रहा था कि सुबह 5:00 ग्राम तोरेसिंहा सुरंगी नाला के पास पहुंचा ही था कि एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आये और मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ गाली-गलौज कर अपने पॉकेट से बटन वाला चाकू निकालकर मेरे गले के पास टिका दिया और मुझे पैसा मांगने लगा मैंने उनका विरोध किया तो उसने तुझे जान से मार दूंगा कहकर पेंट में रखे 13500 ₹ लूट लिया

मुखबिर से मिली सूचना

विवेचना के दौरान मुखबिर से सुचना मिला की आरोपी ग्राम बलोदा में अपने गृह ग्राम में छुपे हुए है की सुचना पर आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारकर पकड़ा ।  पुछताछ पर  (1) शेखर महापात्र पिता नित्यानंद महापात्र (21)ग्राम  (2) रूपानंद बेहरा पिता छबि बेहरा (20) (3) बन्नू गड़तिया पिता सुरेश गड़तीया (24)व (4) तरुण तिवारी पिता काशीप्रसाद ( 21) सभी ग्राम बलौदा थाना बलौदा जिला महासमुंद का रहने वाले है,लूट के चार आरोपियों ने अपराध कुबूल किया व 03 अन्य लोग (1) हितेश पाढ़ी (2) सदानंद बेहरा (3) बिट्टू नाग फरार है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

समर्थन मूल्य में धान खरीदी 5 नवंबर से शुरू किया जाए:-जुगनू चन्द्राकर

समर्थन मूल्य में धान खरीदी 5 नवंबर से शुरू किया जाए:-जुगनू चन्द्राकर
file foto

राजीव गांधी न्याय योजना 20-21 के तहत 32₹ प्रति क्विटल मिले कम CM को पत्र

महासमुंद :-समर्थन मूल्य में धान खरीदी 5 नवंबर से शुरू करने की मांग राज्य सरकार से किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुन्द के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने की है । इसके अलावा धान को 3217 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी सुनिश्चित करने की बात कही है ।

किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुन्द के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नियत किसान हितैषी दिखाई नहीं दे रही है । खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की अध्यक्षता में मंत्री मंडलीय उप समिति की आयोजित बैठक में दीपावली को ध्यान में रखकर 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी करने का निर्णय लिया है जो किसानों के साथ धोखा है।

धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण व व्यवस्थाओं का लिया जायजा कलेक्टर व एसपी ने

वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी  5 नवम्बर से शुरू किया जाना उचित होगा क्योंकि हरुना किस्म की फसल कटाई नवरात्र के समय शुरू हो जाएगी उन किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए एक महीना इंतजार करना पड़ेगा दीपावली को ध्यान में रखकर 5 नवम्बर को समर्थन मूल्य में धान खरीदी किया जाना चाहिए जिससे पहले पंद्रह दिन हरुना किस्म की खरीदी हो जाएगी और फिर लंबी अवधि की धान आ जायेगी ।

समर्थन मूल्य में धान खरीदी 5 नवंबर से शुरू किया जाए:-जुगनू चन्द्राकर

इससे खरीदी केंद्रों में बारदाना व्यवस्था, खरीदी की पर्याप्त जगह आदि आवश्यक व्यवस्था बनाने में सुविधा होगी। साथ ही धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य राज्य सरकार की 3100 रुपये और केन्द्र सरकार की बढ़ी हुई कीमत 117 रुपये जोड़कर 3217 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी होगी यह भी सुनिश्चित करना चाहिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2024 के आयोजन हेतु अमुजुरी विश्वनाथ को USA से मिला स्वीकृति

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के आयोजन हेतु विश्वनाथ को USA से मिला स्वीकृति

गीदम :-भारत समेत विश्व स्तर पर विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2024 आयोजन हेतु अमुजुरी विश्वनाथ को टेक्सास यूएसए से मिला स्वीकृति। अंतरिक्ष एवं जलवायु परिवर्तन थीम पर 4 से 10 अक्टूबर तक वेबिनार, प्रोजेक एवं प्रतियोगिताएं आयोजित हो रहा है। भारत के छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में केवल एक मात्र आयोजक एवं 100 से ज्यादा देशों का सहभागिता मिली।

अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र से जुड़ी ज्ञान, संभावनाएं एवं रहस्य जानकारी लोगों को जागरूक करने हेतु विश्व अंतरिक्ष सप्ताह संघ ह्यूस्टन, टेक्सास, यूएसए द्वारा वर्ष 2024 के लिए विश्व अंतरिक्ष सप्ताह का विषय “अंतरिक्ष एवं जलवायु परिवर्तन” चयनित किया गया है। यूनिवर्सल विज्ञान, तकनीकि एवं नवाचार परिषद – भारत संस्था को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से निःशुल्क आयोजन करने का मौका मिला है।

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा केंद्र एवं ओडिशा में कोटपाड़ केंद्र से केवल एक मात्र आयोजक अमुजुरी विश्वनाथ को विश्व अंतरिक्ष सप्ताह संघ हयूस्टन टेक्सास यूएसए द्वारा भारत समेत विश्व स्तर पर कार्यक्रम का संचालन करने हेतु आधिकारिक पुष्टि मिली है। यूनिवर्सल विज्ञान, तकनीकि एवं नवाचार परिषद -भारत संस्था के व्यवस्थापक व प्रमुख तथा स्पेस फाउंडेशन कोलोराडो यूएसए के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक संपर्क अधिकारी अमुजुरी विश्वनाथ ने जानकारी दिया।

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के आयोजन हेतु विश्वनाथ को USA से मिला स्वीकृति

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के आयोजन हेतु विश्वनाथ को USA से मिला स्वीकृति

कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन (नासा), स्पेस फाउंडेशन कोलोराडो यूएसए, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ, अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ, अंतरिक्ष शिक्षा अनुसंधान एवं विकास संथा, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन, ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया और 100 से अधिक देशों ने इस कार्यक्रम आयोजित में जुड़े हैं। वर्ष 2024 के लिए स्पायर, सिएर्रा नावेदा कॉर्पोरेशन, लॉकहीड मार्टिन, एयरबस, विआसट, एसईएस, वासत, कुवैत इन्वेस्ट को द्वारा प्रायोजित किया गया ।

आधिकारिक साझेदार संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, स्पेस फाउंडेशन कोलोराडो यूएसए, वॉइस ऑफ सैटेलाइट इंडस्ट्री, प्लेनेटरी सोसायटी, स्पेस जेनरेशन सलाहकार परिषद ऑस्ट्रिया, स्पेस अफ्रीका, एस्टोरॉयड फाउंडेशन लक्जनबर्ग, एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ पेसिफिक, स्पेसवॉच ग्लोबल एवं डब्लूआईए द्वारा कार्यविधि है।

अमुजुरी विश्वनाथ ने बताया कि विद्यार्थी, शिक्षक, वैज्ञानिक, अंतरिक्ष उत्साही, पत्रकार, उद्यमी, आम जनता और सामुदायिक संगठन के लिए विभिन्न विषय पर वेबिनार, सम्मेलन, प्रतियोगिताएं, पुरस्कार का एक हफ्ता कार्यक्रम 4 से 10 अक्टूबर तक आयोजन किया जारहा है।

प्रतियोगिता एवं प्रोजेक्ट प्रविष्ठियां भेजने का अंतिम तिथि 12 अक्टूबर रखा गया है। लोगों को अंतरिक्ष विज्ञान, पृथ्वी निकट वस्तुओं, सैटेलाइट, रॉकेट्री, वातावरण के बारे में निःशुल्क प्रशिक्षण, जानकारी एवं मौका देना और जागरूक करना यह क्रार्यक्रम का उद्देश्य है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

भाजपा राज में लेडी डाॅक्टर व नर्सों की सुरक्षा भगवान भरोसे: विनोद चंद्राकर

भाजपा राज में लेडी डाॅक्टर व नर्सों की सुरक्षा भगवान भरोसे: विनोद चंद्राकर

महासमुंद। भाजपा राज में लेडी डाॅक्टर व नर्सों की सुरक्षा भगवान भरोसे है मेडिकल काॅलेज बनने के बाद जिला अस्पताल में ओपीडी संख्या प्रतिदिन 600 से अधिक पहुंच रही है। महासमुंद जिला सहित आसपास के निकटवर्ती जिलों से मरीज बेहतर उपचार की आस में यहां भर्ती होते हैं।

इन मरीजों की दिन-रात सेवा के लिए स्टाफ नर्स ड्यूटी देते हैं। रात में मरीजों की देखभाल का जिम्मा नर्स के भरोसे रहती है। लेकिन, यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से महिला मरीजों व स्टाफ नर्सों में भय का माहाैल व्याप्त रहता है। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जारी प्रेस नोट मे कहा है ।

उन्होंने आगे कहा कि कोलकाता की घटना के बाद यहां पुलिस सहायता केंद्र खोलने की बात कही गयी थी, लेकिन, ना तो यहां पुलिस सहायता केंद्र खोला गया आैर ना ही पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी द्वारा गार्ड की व्यवस्था की गई है, जो बदमाशों के सामने असहाय व कमजोर पड़ जाते हैं।

आंदोलन भी हुआ था

भाजपा राज में लेडी डाॅक्टर व नर्सों की सुरक्षा भगवान भरोसे: विनोद चंद्राकर

भाजपा राज के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 22 अगस्त 2024 को प्रदेश के समस्त सरकारी अस्पतालों में हथियार बंद रिटायर्ड आर्मी के जवानों को तैनात करने की बात कही थी। लेकिन, लगभग डेढ़ माह बाद भी मुख्यमंत्री के उक्त बातों पर अमल नहीं किया गया है। आर्मी के रिटायर्ड हथियार बंद जवान तो दूर पुलिस जवानों की ड्यूटी तक नहीं लगाई गई। मुख्यमंत्री द्वारा कही गई सरकारी अस्पतालों में हथियार बंद रिटायर्ड आर्मी के जवानों की तैनाती की बात भी हमेशा की तरह केवल जुमला ही साबित हुआ है।

स्टाफ नर्स की भर्ती नहीं कर पाई भाजपा सरकार

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि जिलेवासियों की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले को मेडिकल काॅलेज की साैगात दी। मेडिकल काॅलेज को सुचारू रूप से संचालित करने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी भी निकाली गई। लेकिन, सरकार बदलने के बाद सभी निविदाएं निरस्त कर दी गई।

जिला अस्पताल में 150 स्टाफ नर्स की आवश्यकता है। लेकिन, केवल 42 नर्स ही सेवारत हैं। जिसमें से 4 नर्स पढ़ाई करने अन्यत्र चली गई हैं। ऐसी जानकारी भी मिली है कि 4 नर्स आैर पढ़ने बाहर जाने वाली है। 2 नर्स को जीएनएम काॅलेज में अटैच किया गया है। अब केवल 32 नर्स ही दिन-रात ड्यूटी दे रही हैं। एक नर्स पर 25-30 मरीजों का भार है। कई बार स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण भी कराया है। लेकिन, भाजपा सरकार ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

सात दिवसीय संगीतमय शिव पुराण रमन टोला मे 15 अक्टूबर से

सात दिवसीय संगीतमय शिव पुराण रमन टोला मे 15 अक्टूबर से
फाइल फोटो

महासमुंद:-रमन टोला मे गौरी शिव मंदिर के पास सात दिवसीय संगीतमय शिव पुराण का आयोजन 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक किया जाएगा । शिव महापुराण के वाचनकर्ता श्री जगन्नाथ मंदिर अमलिपदर जिला गरियाबंद के आचार्य पं. श्री श्रीयुत युवराज पाण्डेय जी होंगे।

इस आयोजन के बारे मे श्री शिवाय महिला समिति व समस्त रमनटोला निवासियों के बताया गया कि कथा का वाचन समय दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक होगा । 15 अक्टूबर मंगलवार को कलश यात्रा,शिवपुराण की महात्तम,शिव पूजा विधि, भष्म धारण व रुद्राक्ष की महिमा के बारे मे बताया जाएगा।

जो भगवान के चरणों में हारना जानता है, भगवान् उसे ही जीत दिलाते हैं-आचार्य मोनू महाराज

16 अक्टूबर बुधवार को ब्रम्ह,नारद संवाद,नारद मोह,पार्थिव पूजन विधि,17 अक्टूबर गुरुवार को दक्ष के तप,शिव का वरदान,सती जन्म व शिव-सती विवाह के बारे मे वाचन किया जाएगा । 18 अक्टूबर शुक्रवार को सती देह त्याग, सती मोह,राम कथा गंगा उत्पत्ति की कथा होगा । 19 अक्टूबर शनिवार को पार्वती जन्म,पार्वती तप, कामदेव चरित्र व शिव विवाह होगा ।

माता लक्ष्मी को सदैव नारायण के साथ पूजना चाहिए :- यशवंत शर्मा

20 अक्टूबर रविवार को गणेश जन्म,अन्धाकासुर की कथा,कृष्ण कथा,बानासुर की कथा कही जाएगी। शिव महापुराण के अंतिम दिन 21 अक्टूबर सोमवार को देवो के देव महादेव के विभिन्न रूप की कथा,शिव महापुराण का सार,गीता दान,कपिला तर्पण,पूर्णाहुति, नगर भ्रमण के साथ भंडारा का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के द्वारा सभी धर्मावलम्बी से आग्रह किया है कि सात दिवसीय संगीतमय शिव पुराण मे शिव जी के अमृतमयी मोक्षदायनी शिव महापुराण कथा के पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए सपरिवार व मित्रों सहित उपस्तिथ होने के लिए आमंत्रित किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

06 अक्टूबर को होगी प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा, मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा भी हुई स्थगित

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
file foto

रायपुर:-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के लिए प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती की लिखित परीक्षा अब 06 अक्टूबर 2024 को ली जाएगी। पूर्व में इस लिखित परीक्षा का आयोजन 29 सितम्बर को होना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर 06 अक्टूबर कर दिया गया है। उक्त परीक्षा 06 अक्टूबर को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में अपरान्ह 2 से 4.15 बजे तक होगी।

मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित

रायपुर:-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर रविवार को संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवंश स्थागित कर दिया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

विधायक ने विद्युत समस्याओं का जल्द निराकरण करने करने को कहा

विधायक ने विद्युत समस्याओं का जल्द निराकरण करने करने को कहा

महासमुंद। स्थानीय विधायक ने विगत दिनों विधायक कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। अलग-अलग क्षेत्रों से आ रही विभाग से संबंधित समस्याओं के संबंध में चर्चा कर उसके जल्द समाधान के लिए निर्देशित किया।

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा प्रतिदिन कार्यालय में जनदर्शन आयोजित की जाती है। कुछ दिनों से विद्युत विभाग से संबंधित समस्याएं लेकर ग्रामीण पहुंच रहे हैं। इसमें लो-वोल्टेज, बिजली खंभे से संबंधित, ट्रांसफार्मर से संबंधित, लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रहने संबंधी शिकायत शामिल है। जिसपर विधायक श्री सिन्हा ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को अपने कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई। अलग-अलग क्षेत्रों से आई समस्याओं के संबंध में अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली। साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित भी किया।

 सोलेशियम फंड से राशि स्वीकृत

महासमुंद :-कलेक्टर एवं परिनिर्धारण आयुक्त विनय कुमार लंगेह ने सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर दुर्घटना के लिए मोटरयान अधिनियम के टक्कर मारकर भागने संबंधी उपबंधों के अधीन सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोट लगने से मृत्यु एवं घायल होने पर सोलेशियम फण्ड से प्रतिकर के रूप में निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है।

जिसमें महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम झलप निवासी बासंती महांती की मृत्यु होने पर उनके पुत्र घनश्याम महांती के लिए 25 हजार रुपए एवं ग्राम पाटनदादर निवासी फिरतूराम के गम्भीर रूप से घायल होने पर उनके पुत्र कांशीराम साहू के लिए 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

महासमुंद :-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) वर्ष 2024-25 के लिए खाद्य पदार्थ कंपनी जैसे राईस मिल, दाल मिल, आटा/बेसन/मैदा निर्माण, मसाला, बेकरी उत्पाद, दूध उत्पाद, पापड़, बड़ी मिक्सचर, अचार, सॉस, जैम, जेली, हाथी गुड़, चॉकलेट, कन्फेक्शनरी आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महासमुंद से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत नई इकाईयों के साथ-साथ पहले स्थापित इकाईयों के विस्तार या मंथन के लिए भी पात्रता की आवश्यकता होगी। साथ ही योजना के तहत व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड पूंजीगत अनुदान अधिकतम 10 लाख तक की पात्रता होगी। आवेदक को न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो।

इकाई स्थापना के लिए व्यक्तिगत योजना की वेबसाइट https ://pmfme.mof.gov में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी या सहायता के लिए, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महासमुंद बीटीआई रोड, इंदिरा गांधी महिला जिम के सामने, पंचवटी विहार से या मोबाइल नंबर 8884322242, 8319370847, 7587724731 एवं 9755862158 पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

पावर प्लांट मे मजदूरों के साथ हुई हादसे के संबध में इनको जारी किया गया नोटिस

आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित महासमुंद जिला

महासमुंद :-करणी कृपा पावर प्लांट मे मजदूरों के साथ हुई हादसे के संबध मे सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को नोटिस जारी इसके अलावा 3 दिवस के भीतर समक्ष उपस्थित होने के के लिए निर्देशित भी किया गया है ।

करणी कृपा पावर प्लांट ग्राम खैरझिटी, महासमुन्द में मजदूरों के साथ हुई दुर्घटना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विनय लंगेह ने विलंब से जानकारी देने के संबंध में सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, कक्ष क्रमांक 22. पुराना कलेक्ट्रेट कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 03 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करने कहा है,अन्यथा क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे।

ज्ञात है कि करणीकृपा पावर प्लांट खैरझिटी तहसील व जिला महासमुन्द में 08 सितंबर 2024 को दुर्घटना घटित होने से 03 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुये थे, जिसकी सूचना प्रबंधन द्वारा पुलिस /जिला प्रशासन को नहीं दी गई थी।
विलंब से जानकारी देने के संबंध में सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को 03 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करने के आदेश दिए हैँ, कलेक्टर ने कहा कि कि क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे।

पावर प्लांट मे मजदूरों के साथ हुई हादसे के संबध में नोटिस जारी

ज्ञात है कि 22 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया एवं अखबारों में उक्ताशय की खबर प्रकाशित होने पर फैक्ट्री में हुई दुर्घटना की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। पश्चात् इस कार्यालय द्वारा दुर्घटना की जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुन्द एवं श्रम पदाधिकारी महासमुन्द की टीम गठित कर दिनांक 23 सितंबर 2024 को फैक्ट्री में जांच कर प्रतिवेदन समक्ष में प्रस्तुत किया गया।

जिसमें ज्ञात हुआ कि 13 सितंबर 2024 को आपके द्वारा महासमुन्द जिले में उपस्थित होकर करणीकृपा पावर प्लांट ग्राम खैरझिटी में दुर्घटना की जांच की गई, जिसकी सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी गई। 23 सितंबर 2024 को जिला प्रशासन टीम द्वारा जांच के पश्चात् आपके कार्यालय द्वारा मुख्य कारखाना निरीक्षक सह श्रमायुक्त को दुर्घटना की सूचना देते हुए इस कार्यालय को प्रतिलिपि प्रेषित की गई है। चूंकि उक्त गंभीर दुर्घटना आपके संज्ञान में होने के बावजूद आपके द्वारा इसकी सूचना जिला प्रशासन को नहीं दिया गया। जिससे सोशल मीडिया एवं अखबारों में जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़