Home Blog Page 21

NH.53 के किनारे हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा,02 आरोपी किए गए गिरफ्तार

NH.53 के किनारे हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा

महासमुंद:-NH.53 थाना पटेवा क्षेत्र में मिली अज्ञात शव की पहचान व हत्या की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में  पुलिस को सफलता मिली है । मृतक ग्राम गडसिवनी निवासी आशाराम साहू निकला । बीमा राशि क्लेम लेने के लिए षडयंत्र पूर्वक हत्या की घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की थी साजिश रची गई थी । आरोपियों के खिलाफ थाना पटेवा में अपराध धारा 103(1), 61, 3(5) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

26-27अक्टूबर को थाना पटेवा क्षेत्रातंर्गत एनएच 53 रोड किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली जिसका उम्र करीब 40-50 वर्ष है सूचना के आधार पर घटनास्थल निरीक्षण कर मृतक के पहचान के संबंध में सोशल मीडिया/सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर मृतक की पहचान आशाराम साहू पिता धरमू साहू उम्र 48 वर्ष सा. गढसिवनी, तुमगांव महासमुन्द के रूप में हुआ।

NH.53 के किनारे हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फूटेज एवं तकनीकी सहायाता मदद से 02 संदेही व्यक्ति (01) कुवर सिंग साहू पिता महेश साहू ( 36) वार्ड नं. 07 ग्राम तेन्दूकोना एवं (02) कुनाल वाघमारे पिता राजेन्द्र वाघमारे ( 23) वार्ड नं. 06 शिकारीपाली थाना तेन्दूकोना से पूछताछ करने के दौरान अपना अपराध करना स्वीकार किया ।

आरोपियों ने बताया कि बैंक से लिये कर्ज की मुक्ति के लिए मृतक आशाराम साहू की हत्या कर नेशनल हाईवे में एक्सीडेन्ट का रूप देने तथा मृत्यु बाद उक्त मृत का शरीर को आरोपी कुंवर सिंग साहू द्वारा परिवार एवं गाॅव वालों के सामने स्वयं का मृत शरीर है ऐसा प्रदर्शित कर वाहन दुर्घटना से मिलने वाली बीमा राशि का लाभ लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

ज्वेलर्स दुकान से सोने की चैन चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ज्वेलर्स दुकान से सोने की चैन चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद:- पिथौरा के ज्वेलर्स दुकान से ढाई लाख रुपये कीमती के 6 नग सोने के चैन चोरी करने वाले विधि संघर्षरत बालक के अलावा दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार अग्रवाल संचालक राजलक्ष्मी ज्वेलर्स पिथौरा ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 अक्टूबर को जब मैं दुकान बढाने की तैयारी में था तभी सोने के सामानों को थैला में डालने हेतु शो केस के ऊपर चार बक्सा रखा था ।

इसी दरमियान एक व्यक्ति आकर मुझे सामने अलमारी पर रखे समान की ओर इशारा किया और एक समान दिखाने हेतु कहा जैसा ही मैं पीछे मुड़ा सामने रखे चार डब्बे सोने/चांदी के आभूषण में से एक डब्बा सोने की चैन जिसमें 6 नग सोने की चैन रखी थी। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 55 हजार रूपये है उसे एक बालक (बच्चा) द्वारा उठा कर भाग गया है। जो सी.सी.टी.वी. कैमरे में दिखा है। राजकुमार अग्रवाल की रिपोर्ट पर अपराध धारा 331(4) 305(a) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

ज्वेलर्स दुकान से सोने की चैन चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा नाबालिक बालक सहित 03 व्यक्ति को सीसीटीवी फुटेज एवं प्राप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मण गोड पिता कृष्णा उर्फ शंकर गोड ( 24 ) बीके बाहरा, खल्लारी , कलिंगा पिता सलावच्छन गोड (36) भीमखोज, खल्लारी एवं विधि से संषर्घरत् बालक को पुलिस टीम द्वारा पूछताछ किया गया।

पूछताछ करने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा जिस पर जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ । टीम के द्वारा तकनीकी तथ्यों के आधार पर पूछताछ करने पर बताया कि 29.10.24 को राजलक्ष्मी ज्वेलर्स पिथौरा में जाकर उक्त दुकान के साथ फ्राॅड कर तथा डब्बा सोने की चैन जिसमें 6 नग सोने की चैन को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से 06 नग सोने की चैन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त कर मामला दर्ज किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

22 लाख 40 हजार रुपए का अफिम पोस्त डोडा पुलिस ने किया जप्त

22 लाख 40 हजार रुपए का अफिम पोस्त डोडा पुलिस ने किया जप्त

महासमुंद: सिंघोडा पुलिस के द्वारा 22 लाख 40 हजार रुपए का अफिम पोस्त डोडा को जप्त किया है । इस मामले मे किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है । पुलिस के द्वारा चालक एवं वाहन मालिक की पतासाजी की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम को 20अक्टूबर को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली  कि एक गेरूआ कलर का ट्रक क्रमांक RJ 04 GC 5944 एन एच 53 रोड बेरियर के कुछ आगे रोड किनारे खडा है और इसके आसपास कोइ व्यक्ति नहीं दिख रहा है ।

सूचना पाकर घटनास्थल पर जाकर देखा तो ट्रक क्रमांक RJ 04 GC 5944 रोड किनारे खडी जिसके केबिन मे कोई व्यक्ति नही था आसपास चालक एवं वाहन मालिक की पतासाजी किये जो कोई नही दिखा जिससे समक्ष गवाहन के RJ 04 GC 5944 की डाला की तलाशी लिया गया । तलाशी के दौरान मुर्रा बोरियो के नीचे छुपाकर रखे 140 नग प्लास्टिक बोरियो मे 2240 किलोग्राम अवैध अफीम पोस्त (डोंडा) मिला । इसका बाजार मूल्य 22 लाख 40 हजार रुपए आँका गया है । अफीम पोस्त (डोंडा) को नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही जप्त किया गया है ।

22 लाख 40 हजार रुपए का अफिम पोस्त डोडा पुलिस ने किया जप्त

चोरी के 6 नग बाइक सहित 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

चोरी के 6 नग बाइक सहित 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद:-महासमुंद और रायपुर क्षेत्र में घूम-घूम कर बाइक चोरी करने वाले दो आरोपी को पटेवा,पिथौरा,साकरा एवं साइबर सेल के द्वारा गिरफ्तार किया है,उनके पास से कुल 06 नग बाइक बरामद कर आरोपियों के खिलाफ थाना सांकरा में अपराध धारा 303(2) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है 

13अक्टूबर को हिमसागर दास ग्राम पारसमणी चौक सांकरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 12अक्टूबर की शाम को दुर्गा पूजा करने अपने मोटरसाइकिल सीजी 06 बीबी 0896 से पूजा करने गया था पूजा कर वापस आकर देखा तो गाड़ी जहां पर खड़ी किया था वहां पर नहीं था आस पास पता किया किंतु पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

प्रकरण विवेचना दौरान  20अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति संदिग्ध मोटरसाइकिल में सवार होकर पिथौरा से बसना की ओर जा रहे हैं जिन्हें पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर रोक कर रखे मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल का अपने पास किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताए। जिससे पुलिस टीम शंका के आधार पर पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल को दुर्गा पंडाल के सामने से चोरी करना बताया

आरोपियों को पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर साकरा, सरायपाली, तुमगांव व रायपुर से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये। चोरी किए गए अन्य मोटरसाइकिल को आरोपियों के द्वारा अपने-अपने घरों में ग्राम गोपालपुर थाना पिथौरा जिला महासमुंद में रखना बताएं आरोपी चमन कमर के कब्जे से उसके घर से 03 नग मोटरसाइकिल तथा आरोपी भोज राम भोजराज बरिहा से 02 नग मोटरसाइकिल अपने घर में छुपा कर रखना बताए। जिसे पुलिस के द्वारा आरोपियों के घर व उनके पास से कुल 06 बाइक बरामद किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

पटवारी कार्यालय के समक्ष होगा अटल परिसर निर्माण

पटवारी कार्यालय के समक्ष होगा अटल परिसर निर्माण

महासमुंद। पटवारी कार्यालय के समक्ष अटल परिसर निर्माण होगा व इंदिरा मार्केट की जर्जर दुकानों की जाएगी मरम्मत, पीआईसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया । बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष  राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में अध्यक्ष सभाकक्ष में प्रेसीडेन्ट इन कौसिल (पीआईसी) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 12 प्रस्ताव लाए गए जिस पर चर्चा पश्चात सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

इन प्रस्ताव पर हुई चर्चा

पटवारी कार्यालय के समक्ष होगा अटल परिसर निर्माण

जाति एवं मूल निवास के प्राप्त आवेदनों पर जाति एवं निवास निर्णय। वार्ड 03 एवं 18 में मोबाईल टॉवर के प्राप्त शिकायत पर निर्णय। पार्षद निधि से डस्टबीन क्रय किया जाएगा। पार्षद निधि / अन्य मद से निर्माण कार्य हेतु जोनल टेंडर आंमत्रित किया जाएगा। विभिन्न वार्डो में जीर्ण-शीर्ण सड़क मरम्मत / बीटीरोड पेच रिपेयर कार्य के कार्योत्तर अनुमोदन एवं अंतिम देयक को स्वीकृति प्रदान किया गया। पार्षद निधि से विभिन्न वार्डो में बोर कराया जाएगा।

वार्ड 8 मोहम्मद हनीफ कुरैशी के जल शुल्क समस्या का निराकरण पर निर्णय लिया गया। अध्यक्ष द्वारा 24/09/2024 से 14/10/2024 तक विभिन्न कार्यों के लिए पीआईसी की प्रत्याशा में दिये गए प्रस्तावों की स्वीकृति। वार्ड 15 पटवारी कार्यालय के सामने अटल परिसर स्थापना का निर्माण किया जाएगा। पटवारी कार्यालय के पीछे सामुदायिक भवन प्रथम तल काव्यांश भवन निर्माण पर निर्णय के साथ ही शहर इंदिरा मार्केट की जर्जर दुकानों की मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सभापति बबलू हरपाल, सरला गोलू मदनकार, निखिलकान्त साहू, पवन पटेल, डमरूधर मांझी, सीएमओ विजय पांडेय, उप अभियंता शंकर दयाल शर्मा, करण यादव, गुमान ध्रुव मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

बागबाहरा के दो राइस मिल काली सूची में ! जानिए वजह

आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित महासमुंद जिला

महासमुंद:- कस्टम मिलिंग का चांवल जमा नही करने पर बागबाहरा के दो राइस मिल आगामी एक खरीफ वर्ष के लिए काली सूची में दर्ज कर दिया गया है । में मेसर्स जय चण्डी एग्रोटेक राईस मिल तहसील बागबाहरा, महासमुन्द के संचालक के द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया है ।

कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर राईस मिल का भौतिक सत्यापन खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जाने पर 124 विंवटल शासकीय धान कम पाये जाने के पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

न्यायालय कलेक्टर महासमुन्द द्वारा राईस मिल मेसर्स जय चंडी एग्रोटेक बागबाहरा संचालक बजरंग अग्रवाल द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव करने हेतु राज्य सहकारी विपणन संघ महासमुंद में मिलर द्वारा जमा किये गये बैंक गारण्टी से 124 क्विंटल धान की एवज में राशि तीन लाख दस हजार जिला विपणन अधिकारी के द्वारा तत्काल वसूली की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है ।

बागबाहरा के दो राइस मिल काली सूची में ! जानिए वजह

छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत् कार्यवाही करते हुए फर्म संचालक बजरंग अग्रवाल को आगामी एक खरीफ वर्ष के लिये शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग के कार्य के लिये मिल का पंजीयन नही करने हेतु काली सूची में दर्ज किया गया है।

इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2023-24 में मेसर्स लक्ष्मी राईस इण्डस्ट्रीज तहसील बागबाहरा जिला महासमुन्द के संचालक के द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया गया जिसके संबंध में कलेक्टर लंगेह के निर्देश पर राईस मिल का भौतिक सत्यापन खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जाने पर 1681.60 क्विंटल शासकीय धान कम पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

न्यायालय कलेक्टर महासमुन्द द्वारा राईस मिल मेसर्स लक्ष्मी राईस इण्डस्ट्रीज तहसील बागबाहरा संचालक दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा खरीफ वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ महासमुंद में मिलर द्वारा जमा किये गये बैंक गारण्टी से 1681.60 क्विंटल धान की एवज में राशि बयालिस लाख चार हजार रूपये जिला विपणन अधिकारी, जिला महासमुंद के द्वारा तत्काल वसूली की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिया गया है ।

छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत् कार्यवाही करते हुए फर्म मेसर्स लक्ष्मी राईस इण्डस्ट्रीज संचालक दिनेश कुमार गुप्ता को आगामी एक खरीफ वर्ष के लिये शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग के कार्य के लिये मिल का पंजीयन नहीं करने हेतु काली सूची में दर्ज किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

त्यौहारी सीजन को देखते हुए होटलों व दुकानों का निरीक्षण किया खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने

त्यौहारी सीजन को देखते हुए होटलों व दुकानों का निरीक्षण

बलौदाबाजार:-त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने होटलों एवं दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान खराब सामग्री को किया गया नष्ट,87 सैंपल लिए गए मौके पर ही 6 अवमानक,7 को नोटिस जारी किया गया ।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा त्यौहारी सीजन को देखते हुए उपभोक्ताओं को मिलावटी से बचाने के लिए किराना दुकानों, होटलों का निरीक्षण कर अवमानक खाद्य पदार्थाे पर कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा एवं टीम द्वारा विकासखंड सिमगा के ग्राम लिमतरा हाइवे में कुल 14 होटल, ढाबा रेस्टोरेंट एवं खाद्य प्रतिष्ठानों से चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से कुल 87 खाद्य पदार्थों जांच किया गया.जिसमें से 06 सैंपल अवमानक प्राप्त हुए. 7 को नोटिस जारी किया गया है।

त्यौहारी सीजन को देखते हुए होटलों व दुकानों का निरीक्षण

त्यौहारी सीजन को देखते हुए होटलों व दुकानों का निरीक्षण

लूट के चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन आरोपी है फरार

इसमें नाज ढाबा,ताज ढाबा,रॉयल फैमिली ढाबा,मान ढाबा, न्यू रॉयल ढाबा,लिमतरा में मिलन स्वीट्स, गोस्वामी स्वीट,आनंद फैमिली रेस्टोरेंट, मनीष बेकरी एवं स्वीट्स में कार्रवाई की गई है। किसन किराना में 3 किलो ग्राम खराब फूटू मटर,मनीष बेकरी एवं स्वीट्स में 3 किलो ग्राम मगज लड्डू अमानक रंग, गोस्वामी होटल में 1 किलोग्राम बेसन लड्डू, को मौके पर ही नष्ट किया गया है।

इसके अलावा आनंद फैमिली रेस्टोरेंट से दम बिरयानी एवं पनीर के 2 नमूना एवं मिलन होटल से कुल 5 नमूना राज्य कार्यालय में भेजा गया है।स्वच्छता संबंधी पर्याप्त उपाय नहीं किए जाने किचन अनहाइजीनिक पाए जाने पर वह खाद्य पदार्थों को ढकने के पर्याप्त उपाय नहीं किए जाने पर उपरोक्त में से 7 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया हैं। जिसमें ताज ढाबा,नाज ढाबा, आनंद फैमिली रेस्टोरेंट,रॉयल फेमिली रेस्टोरेंट,न्यू रॉयल ढाबा,किसन किराना एवं मिलन होटल को नोटिस जारी किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

नवकिरण अकादमी के संचालन में बरती जा रही लापरवाही : विनोद चंद्राकर

नवकिरण अकादमी के संचालन में बरती जा रही लापरवाही : विनोद चंद्राकर

महासमुंद। नवकिरण अकादमी के संचालन में लापरवाही बरती जा रही है 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के 1 साल बाद ही 1 नवंबर 2019 को उनके कार्यकाल में जिले के मध्यम व गरीब परिवारों के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु नवकिरण अकादमी शुरू कराया गया था।

नवकिरण अकादमी के संचालन में बरती जा रही लापरवाही : विनोद चंद्राकर
file foto

महासमुंद को एजुकेशन हब का स्वरूप देने तथा जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले व स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर करियर की तलाश कर रहे युवाओं के हित को ध्यान में रखकर नवकिरण अकादमी के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग का संचालन प्रारंभ किया गया। जो यहां अध्ययनरत प्रतिभागियों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा था। उक्त बांते पूर्व संसदीय सचिव  विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कहा ।

उन्होंने आगे कहा कि निःशुल्क कोचिंग संचालन पश्चात नवकिरण में अध्ययनरत प्रतिभागियों द्वारा बार-बार ग्रंथालय की मांग की जा रही थी। जिसे तत्कालीन कलेक्टर से चर्चा कर सर्व सुविधा युक्त न्यूनतम फ्री पर ग्रंथालय का संचालन भी शुरू किया गया। निःशुल्क कोचिंग की सुविधा और ग्रंथालय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सफलता का केंद्र साबित होता रहा।

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार की उदासीन रवैये व प्रशासनिक लचरता के कारण युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नवकिरण अकादमी जैसे महत्वपूर्ण कोचिंग संस्था के संचालन में की जा रही लापरवाही से जिले के युवाओं में अपने भविष्य को लेकर चिंता है, तथा शासन – प्रशासन के विरूद्ध आक्रोश पनप रहा है।

नवकिरण अकादमी के संचालन में बरती जा रही लापरवाही : विनोद चंद्राकर

पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में नवकिरण अकादमी के संचालन में कभी कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ। वे स्वयं समय-समय पर कोचिंग संस्थान का निरीक्षण करते थे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए कक्षा संचालन, साप्ताहिक टेस्ट और मेगा टेस्ट का आयोजन किया जाता था। जिससे कम समय में प्रतिभागियों को तैयारी करने में मदद मिल रही थी। जिससे विभिन्न सेवाओं के लिए यहां अध्ययनरत युवाओं का चयन भी हुआ था। वर्तमान में सभी व्यवस्था बिगड़ गई है। सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर थोड़ी भी चिंतित नहीं है।

अकादमी का उद्देश्य बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करना

पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि उनके कार्यकाल में नवकिरण अकादमी शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जिले के समस्त युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करना, आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभागियों को निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराना, ऐसे युवा वर्ग जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन वो बाहर जाकर तैयारी नहीं कर सकते उन्हें नवकिरण अकादमी के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग के अलावा ग्रंथालय उपलब्ध कराना, जिले के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले समस्त युवाओं को तैयारी संबंधित समस्त मूलभूत और आवश्यक सुविधाओं के साथ नियमित रूप से नवकिरण अकादमी का संचालन किया गया। जिसके फलस्वरूप कोरोना काल में भी बेहतर परिणाम सामने आए थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में एकलव्य विद्यालय भोरिंग को मिला द्वितीय स्थान

खेलकूद प्रतियोगिता में एकलव्य विद्यालय भोरिंग को मिला द्वितीय स्थान

महासमुंद:-संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में एकलव्य विद्यालय भोरिंग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह आयोजन आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में 73 एकलव्य विद्यालयों का संचालन किया जाता है।

प्रतिवर्ष एकलव्य विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तर पर किया जाता है, इसी कार्यक्रम के अनुसार पूरे राज्य के बच्चो को दो संभाग में विभाजित कर प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव में किया गया। जिसमें जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग के बच्चो ने भी भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, रिले रेस, बैडमिंटन, भाला फेंक, गोला फेंक, जैसे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गय। जिसमें जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग के बच्चों ने 23 गोल्ड, 20 सिल्वर, और 5 कांस्य पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और सहायक आयुक्त शिल्पा साय ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

डिप्टी कलेक्टर देव नोडल अधिकारी नियुक्त

महासमुंद :- जिला मुख्यालय स्थित पुराना शासकीय महाविद्यालय भवन परिसर, मिनी स्टेडियम में संचालित नवकिरण अकादमी के सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने डिप्टी कलेक्टर शुभम देव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

इस जिले में लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षको एवं भृत्य पर गिरी गाज,6 को किया गया पद से बर्खास्त

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी लापरवाही व अनियमितता के चलते निलंबित
file foto

बलौदाबाजार:-लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षको एवं भृत्य पर गिरी गाज,6 कर्मचारी को पद से बर्खास्त किया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित 4 शिक्षको एवं 2 भृत्य पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

इसमें विकासखण्ड बलौदाबाजार के शास.प्राथ.शाला पिपराही में पदस्थ सहायक शिक्षक ललिता रूपदास,शास.प्राथ. शाला पौसरी के सहायक शिक्षक ज्योत्सना सागरकर,शास.प्राथ.शाला खैरघटा के सहायक शिक्षक गीतांजली वर्मा,विकासखण्ड सिमगा के शास. प्राथ.शाला करहुल सहायक शिक्षक एल.बी गुपेन्द्र कुमार यादव एवं शास.पूर्व माध्य.शाला डोटोपार भृत्यपवन कुमार ध्रुव,विकासखण्ड भाटापारा के शास. उच्च माध्य.विद्यालय करहीबाजार भृत्य मदन लाल टंडन शामिल है।

उपरोक्त कर्मचारीगण अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय सेवकों के विरुध्द अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए कार्य से पृथक कर दिया गया है। इनके द्वारा मूलभूत नियम 18 एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) तथा अवकाश नियम 7 निहित नियमों के विपरीत पाया गया जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।

विशेषज्ञ समिति ने किया उपजेल का निरीक्षण

बलौदाबाजार,:-जेल में निरुद्ध बंदियों के आयु सत्यापन हेतु विशेषज्ञ समिति द्वारा उपजेल बलौदाबाजार का निरीक्षण किया गया। विशेषज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा जेल परिसर में निर्धारित बैरक में जाकर जेल में निरूद्ध 18 से 21 वर्ष के बंदियों से उनकी आयु, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली।

सभी बंदियों के द्वारा उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होने की जानकारी प्रदान की गयी। 18 वर्ष से कम उम्र के संदेहप्रद 3 किशोरों के नाम मुख्य प्रहरी उपजेल बलौदाबाजार को दी गयी है ताकि उनके द्वारा आयु सत्यापन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सके। आयु सत्यापन उपरांत 18 वर्ष से कम आयु निर्धारण पर बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह में स्थानांतरित करने तथा प्रकरण को किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित करने की कार्यवाही संपादित की जा सके।

जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेंद्र जाटवर द्वारा निर्देश दिया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का चिन्हांकन संदेह होने की स्थिति में त्वरित सूचना जिला बाल संरक्षण इकाई को दिये जाने हेतु कहा गया ताकि प्रकरण किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित किया जा सकें। प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी ,विधिक सह परीवीक्षा अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा निरुद्ध बंदियों के दैनिक दिनचर्या, भोजन ,स्वास्थ्य,शिक्षा एवं कौशल विकास के संबंध में जानकारी ली गई। विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य संजय सोनी के द्वारा निरुद्ध बंदियों के मामले के बारे में जानकारी लेते हुये विधिक सहायता एवं उनके अधिकारों के संबंध में चर्चा किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेंद्र जाटवर, जेल विभाग से पुष्पेन्द्र पाण्डेय, तिलेश्वर मरावी, सदस्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय सोनी, प्रभारी बाल संरक्षण अधिकारी दीपक राय, विधिक सह परीवीक्षा अधिकारी सुश्री मेघा शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता टुकेश्वर जगत उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

कुशीनगर में ”बलमा बड़ा नादान” की शूटिंग

कुशीनगर में ''बलमा बड़ा नादान'' की शूटिंग

मुंबई – कुशीनगर ( उत्तर प्रदेश ) – आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म ”बलमा बड़ा नादान” की शूटिंग आज – कल उत्तर प्रदेश कुशीनगर में निर्देशक महमूद आलम के निर्देशन में चल रही रही है।

दुनिया भर में लोकप्रिय पर्यटन स्थल है कुशीनगर में बौद्ध तीर्थयात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। यहाँ गौतम बुद्ध की मृत्यु और अंतिम संस्कार हुआ था इसके लिए ये फेमस है। आज – कल इस फिल्म ”बलमा बड़ा नादान” की शूटिंग कुशीनगर के अहिरौली दान,तरयासुजान थाना, तमकुहीराज के लोकेशन में हो रही है। कुशीनगर से बहुत पुराना रिश्ता है मेरा।

फिल्म पारिवारिक है

फिल्म के निर्देशक महमूद आलम ने बताया की यह फिल्म ”बलमा बड़ा नादान” पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है,यह पारिवारिक फ़िल्म आम दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। पारिवारिक फ़िल्में आम तौर पर युवा दर्शकों के लिए उपयुक्त होती है। दिनेश लाल यादव निरहुआ और ऋचा दीक्षित की जोड़ी भोजपुरिया दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जिस का संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है।

कुशीनगर में ”बलमा बड़ा नादान” की शूटिंग

कुशीनगर में ''बलमा बड़ा नादान'' की शूटिंग

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया की फिल्म निर्देशक महमूद आलम की फिल्म ”बलमा बड़ा नादान” कर के मुझे बहुत अच्छा लगा महमूद आलम एक अच्छे निर्देशक के साथ – साथ एक अच्छे इंसान है जी हमारी हर बात आसानी समझ  जाते है , आज कल ज्यादातर फिल्म परिवारी बन रही है ये फिल्म भी पारिवारिक है जो हमारे सभी दर्शकों को पसंद आएग।

निवासीयों से मिल रहा है प्यार और दुलार

गौतम बुद्ध की नगरी कुशीनगर के निवासी बहुत प्यार और दुलार दे रहे है मुझे अच्छा लगता है मुझे अपने लोगों के बीच जा कर फिल्मो की शूटिंग करना। सौभाग्य की बात है कि कुशीनगर के अंतिम छोर के गांव में आने का मौका मिला। गांव के खेत खलिहान और बगीचा में शूटिंग करना मुझे बहुत अच्छा लगता है।

निर्माता – निर्देशक महमूद आलम ,लेखक एस के चौहान व महमूद आलम ,संगीत.मधुकर आनंद , छायांकन सुनील अहीर ,डांस मास्टर कानू मुखर्जी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है। इस फिल्म के स्टार कास्ट है – दिनेश लाल यादव निरहुआ,ऋचा दीक्षित,संजय पांडे,मनोज टाइगर,विनोद मिश्रा,अनूप अरोड़ा,पुष्पा वर्मा,अंजलि चौहान,विजय महादेव गोस्वामी,कादिर शेख, धामा वर्मा और (बाल कलाकार ) दिनेश मंद मुढ़ी आदि है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़