Home Blog Page 23

चालू मानसून के दौरान सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में

चालू मानसून के दौरान सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में

महासमुंद :- जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 902.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 1248.3 मिलीमीटर, बसना में 1002.7 मिलीमीटर, बागबाहरा में 870.3 मिलीमीटर, महासमुंद में 824.3 मिलीमीटर, कोमाखान में 735.5 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 732.7 मिलीमीटर सरायपाली तहसील में दर्ज की गई।

आज 24 सितम्बर को 28.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू मानसून मे जिले के तहसीलवार वर्षा में कोमाखान तहसील में 50.5 मिलीमीटर, बागबाहरा में 40.4 मिलीमीटर, महासमुंद में 32.0 मिलीमीटर, पिथौरा में 23.6 मिलीमीटर, बसना में 21.0 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 5.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

जन चौपाल में मिले 58 आवेदन

जन चौपाल में मिले 58 आवेदन

महासमुंद :- जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 58 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी।

जन चौपाल में आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र, नक्शा त्रुटि सुधार, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण, भूमि व्यवस्थापन तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे। महासमुंद में एफसीआई रोड में स्कूली बच्चों को आवागमन में हो रही समस्या के सबंध में वेडनर तथा अन्य स्कूलों के बच्चों ने आवेदन सौंपे।

कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। ग्राम भिलाई पिथौरा की कु. ऋषिका पुरेना द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में आवेदन दिए। इसी तरह पिथौरा की गोदावरी बाई दीवान ने धान खरीदी केन्द्र से संबंधित रिकॉर्ड सुधरवाने, महासमुंद के त्रिनाथ ने झुग्गी पट्टा का नामांतरण के लिए आवेदन सौंपा।

पाली बागबाहरा के पुनीत राम ने जमीन संबंधित, लाल चंद पटेल ने पिथौरा के कोटवार द्वारा सेवा भूमि को विक्रय करने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने आवेदन दिए। कलेक्टर लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

फिल्म “चिंटू की दुल्हनिया” की कामयाबी से गदगद हुए सुपरस्टार प्रदीप

फिल्म "चिंटू की दुल्हनिया" की कामयाबी से गदगद हुए सुपरस्टार प्रदीप
file foto

मुंबई :-भोजपुरी फ़िल्म जगत ने बड़े पर्दे पर एक काफी लंबे अरसे के बाद कामयाबी का स्वाद चखा है और इंडस्ट्री को यह कामयाबी दिलाई है सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू की फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया ने ।

भोजपुरी फ़िल्म जगत की सफलता

मुम्बई में प्रीमियर शो के बाद दर्शकों से मिले अथाह प्यार और शानदार कलेक्शन की रिपोर्ट मिलने के बाद से सुपरस्टार चिंटू अपने दर्शकों के प्रति काफी आभारी दिखे । उन्होंने मुम्बई में बताया कि यह हमारी भोजपुरी फ़िल्म जगत के लिए काफी उत्साहजनक नतीजे लेकर आई है और यह सफलता भोजपुरी फ़िल्म जगत के लिए काफी बड़ी सफलता साबित होने जा रही है । हमलोगों ने पूरी लगन और कड़ी मेहनत से एक बेहतरीन फ़िल्म बनाई है जिसकी सफलता सिर्फ हमारी फ़िल्म की सफलता नहीं अपितु भोजपुरी फ़िल्म जगत की सफलता है ।

टीम इस सफलता से अभिभूत

यह दर्शकों के द्वारा दिये जा रहे अथाह प्यार और उनका भोजपुरी फिल्मों के प्रति समर्पण की सफलता है । इन्हीं दर्शकों के प्यार ने हमें दुनिया के मशहूर कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलाया था और उम्मीद है कि आगे चलकर यही दर्शक हमें 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बनाने को प्रोत्साहित करेंगे । आज हमारे फ़िल्म की सफलता से पूरी टीम का उत्साह अपने चर्मोत्कर्ष पर है और पूरी टीम इस सफलता से अभिभूत है ।

फिल्म “चिंटू की दुल्हनिया” की कामयाबी से गदगद हुए सुपरस्टार प्रदीप

फिल्म "चिंटू की दुल्हनिया" की कामयाबी से गदगद हुए सुपरस्टार प्रदीप

यह फ़िल्म 40 करोड़ भोजपुरी दर्शकों के प्यार को समर्पित है और हम उनका शुक्रगुजार हैं । फ़िल्म के प्रीमियर शो पर अभिनेत्री यामिनी सिंह अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर अनुपस्थित रहीं जिसको लेकर प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने बताया कि यामिनी सिंह इनदिनों लखनऊ में हैं और उनको वायरल की दिक्कत हुई है , वो जल्द ही हमारी टीम से जुड़कर फ़िल्म के प्रोमोशन में हिस्सा लेंगी । हमने मिलजुलकर बढ़ियां फ़िल्म बनाई है और यामिनी सिंह के काम को भी लोग खूब सराह रहे हैं ।

यह है हॉरर कॉमेडी फिल्म

विदित हो कि फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया विगत शुक्रवार को रिलीज हुई थी और रीलीजिंग के साथ ही फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी । फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और इसकी रीलीजिंग के साथ ही इस फ़िल्म की तुलना हालिया रिलीज सुपरहिट हिंदी फिल्म स्त्री 2 से होने लगी थी । फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ यामिनी सिंह , प्रमोद माउथो जैसे बड़े कलाकारों ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है और इनलोगों की अदाकारी की भी काफी तारीफ हो रही है । दर्शक फ़िल्म में गीत संगीत को लेकर भी काफी सकारात्मक बातें कह रहे हैं और खासकर के कहानी को लेकर भी काफी रोमांचित दिखाई दे रहे हैं।

निर्माता हैं मुकेश जवाहिर चौहान

जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया के निर्माता हैं मुकेश जवाहिर चौहान, वहीं सह निर्माता हैं राम सिंह चौहान, भंवर सिंह, दिलीप कुमार पांडेय, शिवकुमार रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता ।  फ़िल्म के निर्देशन की कमान सम्भाला है चंदन सिंह ने । चिंटू की दुल्हनिया की सिनेमेटोग्राफी का काम किया है समीर सैय्यद ने और फ़िल्म में मारधाड़ कराया है दिलीप यादव ने । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

किसानों की पीड़ा से भाजपा को नहीं है कोई सरोकार : विनोद चंद्राकर

आदिवासियों के जमीन बेचने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद :-किसानों की पीड़ा से भाजपा को नहीं है कोई सरोकार नहीं है, ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति राशि शीघ्र प्रदान करने की मांग कलेक्टर से पूर्व संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने की है ।

पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से तथा दूरभाष पर चर्चा कर झलप व पटेवा तहसील क्षेत्र के ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को शीघ्र क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने की मांग की है। जिस पर कलेक्टर ने राशि जारी करने का आश्वासन दिया है।

फसल ओलावृष्टि से बर्बाद

पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि भाजपा की सरकार को किसानों की परेशानी व पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है। हजारों एकड़ की फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई। किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। फसल बर्बाद होने से किसान कर्ज में दब गए। किसानों के हित के इस महत्वपूर्ण मसले पर भाजपा नेताओं ने मौन साध लिया। किसान हित की ढोंग रचने वाले भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधि ने किसानों की आवाज सरकार तक नहीं पहुंचाई। तथा मुआवजा राशि दिलाने कोई प्रयास नहीं किया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान करने की घोषणा की थी। जिसके बाद कई गांवों के किसानों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया गया। कुछ ग्राम के किसान शेष रह गए थे। सत्ता परिवर्तन के बाद इस मामले पर भाजपा शासन ने ध्यान नहीं दिया।

फसल क्षतिपूर्ति की राशि अटका

भाजपा ने ग्राम बरभाठा, गोडपाली, तेंदुवाही, सिनोधा, पचरी, नवागांव, बांसकुडा, जलकी, छपोराडीह, बिरबिरा, झाखरमुडा, धनगांव, रायतुम, रूमेकल, खरोरा के कृषकों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि अटका दिया। लगभग साल भर से क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हैं। परिणाम स्वरूप किसानों ने पूर्व विधायक को अपनी पीड़ा से अवगत कराया था। अतः किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र फसल नुकसान की भरपाई हेतु क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किये जाने पूर्व संसदीय सचिव ने कलेक्टर महासमुंद से चर्चा की जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र राशि जारी करने आश्वस्त किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा का होगा आयोजन

30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा का होगा आयोजन

महासमुंद:- जिले में 20 से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाना है। इस दौरान जिले में छुटे हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर, जन जागरूकता के लिए आयुष्मान चौपाल, आयुष्मान भारत साइकिल/बाइक रैली, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता एवं स्वास्थ्य के लिए दौ़ड़ इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को रू. 05 लाख तक एवं शेष ए.पी.एल. परिवारों को रू. 50 हजार तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है। आयुष्मान कार्ड धारक हितग्राही राज्य एवं राज्य के बाहर पंजीकृत चिकित्सालयों में योजना के तहत् पात्रतानुसार निःशुल्क स्वास्थ्य सहायता ले सकते है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने अपील की है कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन नहीं हुआ है वे अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर अपना एवं अपने परिवार के समस्त सदस्यों का पंजीयन कराकर आयुष्मान कार्ड 30 सितंबर तक अवश्य बनायें। आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिये राशन कार्ड एवं आधार कार्ड आवश्यक है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के लिये टोल-फ्री नम्बर 104 पर संपर्क कर सकते र्है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

अवैध रेत परिवहन मामले मे 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त

अवैध रेत परिवहन मामले मे 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त

महासमुंद:-अवैध रेत परिवहन मामले मे खनिज विभाग ने 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त किया है । कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध उतखनन और परिवाहन पर खनिज सहित राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

खनिज विभाग द्वारा 21सितंबर को औचक जांच के दौरान मुरूम का अवैध परिवहन करते 02 हाइवा वाहन को जप्त किया गया। ग्राम घोड़ारी में रेत का अवैध भंडारण से लोडिंग करते एक जेसीबी मशीन को जप्त किया गया।

खनिज अधिकारी सनत साहू ने बताया कि 21 सितंबर की मध्य रात्रि में वाहनों की जांच के दौरान ग्राम पिथौरा से रेत का अवैध परिवहन करते हाइवा वाहन तथा ग्राम बल्दाकछार ( बलौदाबाजार) की ओर से रेत लोड कर आते 02 हाइवा को जप्त किया गया। इस प्रकार अवैध परिवहन करते कुल 05 हाइवा एवम अवैध भंडारण में 01 जेसीबी मशीन जप्त किया गया।जप्त सभी वाहनों को थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है।

अवैध रेत परिवहन मामले मे 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त

825 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त

महासमुंद:- आबकारी विभाग सरायपाली द्वारा ग्राम गेर्रा परसापाली के पटेल चट्टान में पहाड़ी के किनारे स्थित झोपड़ी की तलाशी लेने पर पांच पॉलिथीन में 100 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एक सफ़ेद पानी टंकी में भरी हुई 350 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एक नीले प्लास्टिक ड्रम के अंदर भरी हुई 100 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, दो प्लास्टिक बोरियों के अंदर पॉलिथीन में भरी हुई 100 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब मिली ।

इसी तरह से एक एल्युमीनियम की गंजी में 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं दो सौ लीटर क्षमता वाली एक नीले प्लास्टिक ड्रम में भरी हुई 150 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, इस प्रकार कुल 825 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमत 165000 रुपए तथा 132 प्लास्टिक बोरियों में भरी हुई कुल 6600 किलोग्राम महुआ लाहन कीमत 330000 रूपए व पांच सेट मदिरा निर्माण सामग्री बरामद आबकारी ने किया । उपरोक्त कार्रवाई दरसराम सोनी आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली एवं नितेश सिंह बैस आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बसना की संयुक्त टीम द्वारा की गयी, जिसमें आबकारी स्टाफ उपस्थित थे।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

रीडर व लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी राजस्व अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक

रीडर व लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी

बलौदाबाजार-राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक मे उपस्थित नहीं होने पर रीडर व लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । वही लंबित प्रकरणों क़ा त्वरित निरकारण करें व कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है ।

कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कलेक्टर कॉन्फ्रेंन्स में दिए गए निर्देशों के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों क़ा विस्तार से समीक्षा की और त्वरित निराकरण करने तथा कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने जरुरी निर्देश दिए। इस दौरान समोदा व्यपवर्तन हेतु भू -अर्जन मुआवजा राशि भुगतान में लापरवाही बरतने पर एसडीएम पलारी के रीडर व लिपिक दिलेश्वर साहू एवं एसडीएम कार्यालय बलौदाबाजार के निर्मला को बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

रीडर व लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व प्रकरणों क़ा निराकरण समय -सीमा में हो। लोकसेवा गारंटी के आवेदनों क़ा भी तय समय पर निराकरण करें। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को सहयता राशि शीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तीन माह पुराने प्रकरणों को 30 सितम्बर तक जिला कार्यालय भेजें। इसके पश्चात पुराने प्रकरण स्वीकार नहीं किये जाएंगे और सम्बंधित एसडीएम कार्यालय के रीडर पर कार्यवाही होगी।

डिजिटल क्रॉप सर्वे की भी समीक्षा

इसीप्रकार स्वेच्छानुदान राशि क़ा भुगतान भी सम्बंधितों को शीघ्र कराएं। उन्होने आगामी कुछ माह में होने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को नजर रखते हुए आचर संहिता लागू होने से पूर्व राजस्व एवं पंचायतीराज अधिनियम के प्रकरणों क़ा निराकरण करने के निर्देश दिए। विकासखंड बलौदाबाजार में चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा करते हुए तहसीलदार एवं एसडीएम को फिल्ड में जाकर सतत निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तन हेतु अनुमोदन के लिए प्रकरण राज्य शासन को भेजने कहा। इसमें सबसे ज्यादा 26 प्रकरण सोनाखान तहसील के हैं।

कलेक्टर ने क़ानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए तहसीलदार, थाना प्रभारी, एसडीएम एवं एसडीओपी की जिम्मेदारियों पर जोर देते हुए कहा कि कहीं भी कोई घटना या दुर्घटना होती है वहां तहसीलदार व थाना प्रभारी को शीघ्र पहुंचना है। स्थिति से एसडीएम व एसडीओपी को अवगत कराएं और एसडीएम व एसडीओपी भी मौक़े पर पहुंचे। औद्योगिक सयंत्रो में दुर्घटना होने पर त्वरित कार्यवाही हो। सबसे पहले सयंत्र के यूनिट हेड से पूछ- ताछ हो। लोगों को विश्वास दिलाएं कि जरुरी कार्यवाही क़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन के स्पस्ट निर्देश हैं कि क़ानून व्यवस्था के मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूचना तंत्र मजबूत रखें,संवाद सतत रूप से हो।

बैठक में अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, संयुक्त कलेक्टर  मिथलेश डोंडे, एसडीएम बलौदाबाजार अमित गुप्ता, एसडीएम पलारी सीमा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एनआईसी कक्ष में उपस्थित थे वहीं अन्य अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार व रीडर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 23 से 26 सितम्बर तक मिनी स्टेडियम में

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 23 से 26 सितम्बर तक मिनी स्टेडियम में
file foto

महासमुंद :- मिनी स्टेडियम में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 26 सितम्बर तक होगा। प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बिलासुपर एवं सरगुजा जोन से कुल 360 खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें से प्रत्येक जोन से 72 खिलाड़ी एवं 5 जोन से कुल 100 कोच व मैनेजर रहेंगे।

कलेक्टर एवं अध्यक्ष आयोजन समिति विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण पर है। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें अलग-अलग जोन के लिए आवास व्यवस्था एवं मार्च पास्ट की जोन प्रभारी नियुक्त किए गए है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ 23 सितम्बर को प्रातः 11ः00 बजे मिनी स्टेडियम में होगा। जबकि समापन कार्यक्रम 26 सितम्बर को होगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, यातायात व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ज्यूरी मेम्बर प्रतिदिन सायंकाल आयोजन की समीक्षा करेगी।

23 से 26 सितम्बर तक चलने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 03 खेल शामिल किए गए है। जिसमें कबड्डी में 19 वर्ष बालक/बालिका, खो-खो में 14 वर्ष बालक/बालिका एवं रग्बी में 17 वर्ष बालक/बालिका कुल 180-180 बालक/बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 23 से 26 सितम्बर तक मिनी स्टेडियम में

“दानवीर भामाशाह सम्मान “ के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

महासमुंद:- समाज कल्याण विभाग द्वारा आगामी राज्योत्सव के अवसर पर दिए जाने वाले “दानवीर भामाशाह सम्मान 2024“ के लिए योग्य व्यक्ति और संस्थाओं से प्रविष्टियां मंगाई गई हैं। यह सम्मान उन व्यक्तियों या संस्थाओं को प्रदान किया जाएगा जो दानशीलता, सौहार्द्र और अनुकरणीय सहायता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। चयनित व्यक्ति या संस्था को एक लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

इसके लिए पात्रता में व्यक्ति या संस्था का छत्तीसगढ़ में निवासरत और कार्यरत होना आवश्यक है। पूर्व में किए गए कार्यों में उत्कृष्टता होनी चाहिए और वर्तमान में भी वे सक्रिय हों। दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करना होगा। यदि किसी अन्य पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं तो उसका विवरण देना होगा। किए गए कार्यों पर प्रकाशन या प्रख्यात व्यक्तियों द्वारा की गई टिप्पणी, पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित लेख आदि का उल्लेख करना होगा।

कलेक्टर द्वारा अनुशंसा पत्र आवश्यक होगा, जिसमें उनके कार्यों की निरंतरता और निर्विवादता पर टिप्पणी हो। पुरस्कार ग्रहण करने की लिखित सहमति और पासपोर्ट साइज के 03 फोटोग्राफ्स भी जमा करने होंगे। प्रविष्टियां 25 सितंबर 2024 से पूर्व उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, महासमुंद को भेजी जा सकती हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

अंधे कत्ल का हुआ खुलासा एक महिला सहित 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

अंधे कत्ल का हुआ खुलासा एक महिला सहित 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद:-ग्राम जामपाली में NH.53 के किनारे हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने किया है इस मामले मे एक महिला सहित 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । मृतक भिलाई नगर, दुर्ग निवासी था । घटना को छुपाने के लिए  मनगणत कहानी गढी गई थी। कार वं घटना में प्रयुक्त हथियार चाकू को जप्त कर थाना पिथौरा में अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

11सितंबर को ग्राम जामपाली सुखानाला के पास एनएच 53 रोड किनारे एक व्यक्ति की लाश जिसकी उम्र करीब 55.-60 वर्ष पडी है सूचना पर पुलिस व सायबर सेल की टीम घटनास्थल निरीक्षण कर मृतक के पहचान के संबंध में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक का पहचान कमलाकर मेश्राम पिता गजानंद मेश्राम सेक्टर 10 थाना भिलाईनगर जिला दुर्ग के रूप में हुआ।

पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवम अज्ञात आरोपी द्वारा किसी धार वस्तु से मार कर चोट पहुचाकर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना पिथौरा अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फूटेज में मृतक के साथ वाहन क्रं. CG 07 AS 3034 में एक महिला दिखी थी। जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा उक्त महिला की पतासाजी की जा रही थी।

शादी का दबाव बनाता

टीम के द्वारा एक संदेही महिला बेलमती सेठ उर्फ बेबी पिता सुदर्शन सेठ (27) निवासी ग्राम तोरेसिंहा थाना सरायपाली, महासमुंद जो घटना दिनांक को मृतक के साथ होना व घटना कारित कर दूसरे दिन मथुरा चले जाना होना पाया जिसके आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा उक्त संदेही महिला से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक ग्राम तोरेसिंहा सरायपाली में पार्टनरशिप में पोल्ट्री फार्म बनाने के लिये 450000 रूपये दिया था पोल्ट्री फार्म का काम पूरा नही होने से मुझसे पैसे वापस करो नही तो मुझसे शादी करो कहकर दबाव बनाता था।

अंधे कत्ल का हुआ खुलासा एक महिला सहित 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

आरोपिया रायपुर से ग्राम तोरेसिंहा सरायपाली आते जाते समय रायल बस का ड्राईवर (02) रतन दास पिता गौतम दास (24 )वर्ष निवासी ग्राम सिंघनपुर थाना बसना से जान पहचान था जिससे वह बातचीत करती थी। आरोपिया रतन दास को बतायी कि भिलाई का कमलाकर मेश्राम मुझे परेशान कर रहा है, जान से खतम करना है ,तुम्हे पैसे दूंगी और मृतक का गाडी को तुम रख लेना बोली ,जिस पर आरोपी रतन दास राजी हो गया ।

शराब भट्टी में पीए शराब

10सितंबर को जब मृतक अपने कार कार क्र. CG 07 AS 3034 में ग्राम तोरेसिंहा से आरोपिया के साथ रायपुर आ रहे थे, तब आरोपिया रतन दास को फोन कर बतायी कि कमलाकर मेश्राम के कार में आ रही हूं सिंघनपुर के पास मिलना कहने पर सिंघनपुर में कार को रोका और कार को रतन दास चलाते लाकर बसना शराब भट्टी में गये।

शराब लिये रास्ते में मृतक और महिला सहित शामिल लोग शराब पीये और पिथौरा के आगे पहुंचकर ढांक टोल प्लाजा झलप के पास नाला के पहले गाडी रोककर पेशाब करने के बहाने से तीनों गाडी से उतरे,तब रतन दास ने मृतक के पेट व पीठ में चाकू से वार किया और आरोपिया बेलमती ने घायल कमलाकर को धक्का देकर गिरा दिया तथा कार से मृतक को रौंदकर तथा कार को छांदनपुर के पास छोडकर भाग गये थे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

तहसीलदार कार्यालय परिसर में पूर्व विधायक ने लोगों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की

तहसीलदार परिसर में पूर्व विधायक ने लोगों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की

महासमुंद :- तहसीलदार कार्यालय परिसर में पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा व अन्य भाजपा नेता द्वारा लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी व तहसीलदार से मिलकर लोगों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं सही प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही ।

 जल्द से जल्द निराकरण करे प्रकरणों का

बुधवार 21 अगस्त को पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ विमल चोपड़ा, देवीचंद राठी, मोहन साहू, पवन साहू, और अन्य नेताओं ने तहसीलदार कार्यालय परिसर में लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों में जिसमें पुष्कर धीवर धनसुली, राम गोपाल चंद्राकर बेलसोंडा, विजय धीवर बेलसोंडा, संतराम बरोंडा बाज़ार ने अपनी अपनी समस्याएं डॉ. चोपड़ा के समक्ष प्रस्तुत की, जिसके पश्चात् डॉ चोपड़ा एवं साथियों द्वारा तहसीलदार से मिलकर लोगों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं सही प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा ।

तारीख पर तारीख

डॉ. चोपड़ा ने तहसीलदार कार्यालय के सम्बंध में कहा की जनता की छोटी छोटी समस्याओं का निराकरण भी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा नही किया जाता । आम आदमी राजस्व विभाग के छोटे से काम के लिए वर्षों चप्पल घिसता है परंतु न्याय संगत होते हुए भी प्रकरण को खारिज कर दिया जाता है , यहां तक की जो प्रकरण कार्यालय के होते हैं एवं सिटीजन चार्टर में जिनकी समय सीमा तय है उन्हें भी न्यायालयीन प्रकरण बनाकर तारीख पर तारीख का खेल खेला जाता है ।

तहसीलदार कार्यालय परिसर में पूर्व विधायक ने लोगों की समस्याओं सुनी

राजस्व विभाग के अधिकारी नेताओं के अनुरोध को भी बुरा मानते हैं जबकि अनुरोध न्याय संगत प्रकरण पर होता है । नियमानुसार जिसका आवेदन सही है और उस प्रकरण के निराकरण में जितना दिन का समय लगता है , उतने दिन में भी लोगों का काम नहीं हो पाता, बल्कि और कई महीनों तक सालों तक घुमाया जाता है । कार्यालय में भीड़ भी नहीं रहती इसके बावजूद लोगों को अपने समस्याओं के निराकरण के लिए कभी आवेदन वापस कर दिया जाता है, या तो भटकाया जाता है।

भेंट में आए आम नागरिकों ने डॉ. चोपड़ा से शिकायत की, कि तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा आम जनता से अभद्र भाषा में बात कर दुर्व्यवहार किया जाता है , सरकारी कर्मचारियों की ऐसी भाषा निंदनीय है , जिसको लेकर आम लोगों ने कार्यालय के बाबू के अभद्र भाषा में बात करने एवं दुर्व्यवहार करने के खिलाफ तहसीलदार के नाम लिखित शिकायत की और उस बाबू ( कर्मचारी ) के विरूद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

गांव से लेकर शहर तक सत्ता संरक्षण में बढ़ रहा नशे का कारोबार : विनोद चंद्राकर

गांव से लेकर शहर तक सत्ता संरक्षण में बढ़ रहा नशे का कारोबार : विनोद

महासमुंद:- गांव से लेकर शहर तक सत्ता संरक्षण में बढ़ रहा नशे का कारोबार विपक्ष में रहते जिन भाजपाइयों ने विरोध किया, वही शराब अब उन्हें अमृत लगने लगी है,महासमुंद जिले सहित प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनाेद सेवनलाल चंद्राकर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहा है

खूब हल्ला मचाया था पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर 

पूर्व विधायक ने आगे कहा कि महासमुंद जिले सहित प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। पिछले 5 साल विपक्ष में रहते भाजपाइयों ने शराब की अवैध बिक्री तथा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर खूब हल्ला मचाया था। भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता तक यह कहते थकते नहीं थे, कि प्रदेश में डबल इंजन की कथित सुशासन का सरकार आने पर शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध तथा पूर्ण शराबबंदी की कार्रवाई की जाएगी।

अब जब प्रदेश में डबल इंजन सरकार है, तथा लोकसभा से लेकर विधानसभा तक उन्हीं के प्रतिनिधि बैठे हैं, तब उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि किसके संरक्षण में शराब, गांजे, नशीले दवाइयों की अवैध बिक्री पूरे प्रदेश में हाे रही है। यहां तक पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल में ये लोग पूर्ण शराबबंदी को लेकर धरना आंदोलन तक किया था, अब तो देश व प्रदेश में उन्हीं की सरकार है, अत: छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की कार्रवाई करने में भाजपाई पीछे क्यों हट रहे हैं।

युवा पीढ़ी नशे की लत में

प्रदेश में नशा माफिया निरंकुश है, इससे स्पष्ट है कि नशे के कारोबारियों को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है। आज नशे का कारोबार पुलिस व प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से हो रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। गांव से लेकर शहर तक आज प्रदेश के युवा शराब, गांजा, साल्यूशन, नशीली टेबलेट की चपेट में है। युवा पीढ़ी नशे की लत में अपराध की ओर बढ़ रहा है।

नई-नई शराब दुकानें खोलकर राजस्व बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। यहां तक शराबखोरी को बढ़ावा देने भाजपा सरकार द्वारा अहाते खोलकर दिया जा रहा है। यही नहीं शराब के पाैवा से लेकर बोतल तक का मूल्य वृद्धि कर कमाई का जरिया बनाया जा रहा है। प्रदेश के विष्णुदेव सरकार द्वारा बनाई गई शराब नीति से प्रदेश में नशावृत्ति में बढ़ोत्तरी होगी। आज इस गंभीर समस्या पर भाजपा नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकल पा रहे हैं। इससे यह स्पष्ट है, कि भाजपा केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए शराब का विरोध करते थे। सत्ता हासिल करते ही भाजपाइयों को यही शराब अमृत लगने लगा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़