अम्बिकापुर- कोरोना संक्रमित मरीजो की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए अब जिले के सभी निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से कोरोना का मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रारम्भ की गई है। यह सुविधा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन और नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के निर्देशनुसार जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा प्रयास किया गया है। निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से मुफ्त ईलाज मिलने से गरीब तबके के मरीजो को बड़ी राहत मिलेगी।
साहित्यिक पक्षधरता,भूख कीआग,वादा व् व्यंग्य की समझ:- महेश राजा की लघु-कथा
कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार इसे करे फालों यदि आप होम क्वारेंटाइन में हैं तो…
14 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा राज्य में
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी संभाग मुख्यालयों में समाज प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद के दौरान अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कोरोना के ईलाज की व्यवस्था को सुलभ और विस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। मुख्यमंत्री के मंशानुसार जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में निःशुल्क ईलाज की कवायद शुरू की। इस व्यवस्था से शासकीय अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी मरीज निःशुल्क ईलाज करा सकेंगे। मरीज के डिस्चार्ज होने पर बिल का भुगतान आयुष्मान कार्ड से ही होगा। इसमें इलाज का पूरा खर्च मरीज के आयुष्मान खाते से ब्लॉक कर निजी अस्पतालों को प्रदान किया जाएगा।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/