Home छत्तीसगढ़ जिन मुद्दों पर प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाई है उन्ही मुद्दों...

जिन मुद्दों पर प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाई है उन्ही मुद्दों को नही निभा पा रही है-शर्मा

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/ WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU Twitter:https:DNS11502659 Facebook https:dailynewsservices/

महासमुंद- प्रदेश की भूपेश सरकार हर मामले में विफल रही है जिन प्रमुख मुद्दों पर प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाई है उन्ही मुद्दों को सरकार नही निभा पा रही है जिसमे से एक प्रमुख मुद्दा शराबबंदी का रहा है । आज प्रदेश में हर जगह शराब बिक रही है लाकडाउन के समय मे भी प्रदेश सरकार ऑनलाइन शराब बिकवा रही है और मिली छूट के कारण जगह जगह शराब बिक रही है और नशेके कारण अपराध का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। कभी शांति का टापू कहलाने वाला प्रदेश में अपराधों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है जिसका एक उदाहरण बेमचा की घटना भी है। उक्त बाते भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही।

भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने आगे कहा बेमचा में हुए घटना में भी शराब एक महत्वपूर्ण कारण बनी है इसके अलावा अन्य पहलुओ पर भी सही जांच होना चाहिए हमारी टीम द्वारा जो जांच की गई है उसकी रिपोर्ट संगठन को सौपा जाएगा।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि भाजपा प्रदेश संगठन द्बारा आगामी 14-15 जून से प्रदेश के जिला मुख्यालय एक अभियान शुरू किया जाएगा इसमे “क्या हुआ तेरा वायदा” से प्रदेश की जनता से सवाल का जवाब लिया जाएगा ।

ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए विशेष विमान भेजकर मंगवाई वाइल्स राजस्थान सरकार ने

जिन मुद्दों पर प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाई है उन्ही मुद्दों को नही निभा पा रही है-शर्मा

किसानों के ऋण माफी के बारे में जानकारी विधायक शर्मा ने बताया कि आज भी ढाई साल में हजारों किसानों के ऋण माफ नही हुए है। पिछले 2 साल का बोनस देने का वादा अभी भी ठंडा बस्ता में है ।वही दुसरा मुद्दा में प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार देने और हर माह बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए देने का भी वादा कितना निभाया गया है इसको आज प्रदेश का हर बेरोजागर जान गया है।

विधायक शिवरतन शर्मा ने आगे बताया कि प्रदेश में pm आवास योजना का भी बहुत ही बुरा हाल है प्रदेश सरकार अपना अंशदान नही दिया है जिसके कारण आज भी हजारों घर आधे -अधूरे पड़े है और नए आवास फाइलों में पड़े है।
प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रकिया अभी रुकी हुई है सूची तैयार है पर अभी तक भर्ती नही हो पाई है। उसी तरह से 14 हजार 580 शिक्षको की भर्ती प्रकिया भी रूकी हुई है इस तरह से प्रदेश के बेरोजगारों से सरकार मजाक कर रही है।

रुस से भारत आएगा कोरोना से निधन हुए का पार्थिव शरीर,MP के श्रम मंत्री के प्रयास से

जिन मुद्दों पर प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनाई है उन्ही मुद्दों को नही निभा पा रही है-शर्मा

पहनावा,वट सावित्री के घागे,नशा-महेश राजा की लघु कथाए

भ्र्ष्टाचार के मामले में विधायक शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भ्र्ष्टाचार व्याप्त है कोयला माफिया रेत माफियाओं का बोलबाला है रेत के मामले में आपके जिला में जो हो रहा है वही काफी बडा सबूत है। विधायक शर्मा ने आगे बताया कि नीति आयोग में 36गढ़ की स्तिथि काफी खराब है विकास कार्य अधूरे पड़े हुए है और नही के बराबर हुए है। प्रदेश की सरकार 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज ले चुकी है ।प्रेसवार्ता के दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी पूर्व विधायक देव जी पटेल ,पूनम चन्द्राकर,परेश बागबाहरा,रामलाल चौहान डॉ विमल चोपड़ा मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/