Home छत्तीसगढ़ मितानिन दिवस पर तुमगांव में सम्मानित हुई मितानिनें

मितानिन दिवस पर तुमगांव में सम्मानित हुई मितानिनें

स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानिनें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है-राकेश चंद्राकर

मितानिन दिवस पर तुमगांव में सम्मानित हुई मितानिनें

Mahasamund :- मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पंचायत तुमगांव सभागार में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सभी मितानिनों को श्रीफल एवं शाल राजिस्टर पेन देकर सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानिनें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। छग राज्य देश का पहला ऐसा राज्य है जहां मितानिन कार्यक्रम शुरू किया गया और भारत सरकार ने उसी तर्ज में देश में आशा की नियुक्ति की, जिसके कारण मितानीन कार्यक्रम को देश भर में आशा के नाम से जाना।

11 सदस्यी जापानी दल ने बेहड़ा वृक्ष के संबंध में हासिल की जानकारी

मितानिन दिवस पर तुमगांव में सम्मानित हुई मितानिनें

विशिष्ट अतिथि डॉ के आर ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के नि:स्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में स बसे शानदार उदाहरण है ।

बागबाहरा विकासखण्ड के हल्का नम्बर 26 का पटवारी निलंबित

मितानिन दिवस के मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, पार्षद गण गंगा निषाद, धर्मेंद्र यादव, अन्नपूर्णा राजेंद्र निर्मलकर ,सरस्वती रामानंद मूर्ति,नीरा शिव साहू,माहेश्वरी धीवर, विजय बाँधे, के के साहू, गौतम सिन्हा,द्रोणाचार्य साहू ,उदयराम साहू ,कन्हैया साहू ,गेंद राम यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ख़िरसागर नायक ,कार्यक्रम के ब्लाक समन्वयक शांति देवांगन ,सुनीता उइके एनएमए प्रशिक्षण प्रभारी सुनीता यादव,मितानिन सीमा शर्मा ,मीरा यादव, हेमिन निषाद,नोकेस्ववरी साहू,केसरी साहू,लकेश्वरी यादव,टुकेश्वरी ध्रुव,मंजू निर्मलकर,निर्मला महादेवा, किसन ध्रुव ,डुमेश साहू,मुकेश निषाद,भुपेन्द्र कुर्रे, प्रशांत सहित मितानिनें व नागरिकगण उपस्थित थे ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द