Mahasamund:- महेश नवमी पर्व माहेश्वरी समाज के द्वारा बाबा रामदेव मंदिर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर मे सुबह भगवान महेश का अभिषेक पूजन के बाद महाआरती की गई। अभिषेक पूजन ऋषभ चांडक सपत्निक ने सम्पन्न कराया। 10 बजे मंदिर परिषर मे ध्वजारोहण किया गया।
छ.ग. प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के द्वारा अतिथि बतौर आनंद द्वारकानी आरंग शामिल हुुये वे माहेश्वरी सभा धमतरी जोन के महामंत्री है। उन्होने प्रदेश सभा के अध्यक्ष रामरतन मुंदरा द्वारा प्रेषित महेश नवमी संदेश एवं संकल्प का वाचन किया।
नगर पंचायत तुमगांव में धुमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व
माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पन्नालाल चांडक द्वारा समाज बन्धुओं को महेश नवमी पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुये कहा कि हम भगवान महेश की सन्तान है हमें भगवान शिव के आदर्शो पर चलना चाहिए। माहेश्वरी सभा जिला जोन के संगठन मंत्री ताराचन्द चांडक युवा मण्डल अध्यक्ष योगेश लढ्ढा, महिला मण्डल अध्यक्ष उमा चांडक ने भी बधाई संदेश दिया।
महेश राजा की लघुकथा “शाम की थकी लडकी” के अलावा पढिए अन्य लघुकथा
भलेसर स्थित गौशाला पहुंचकर समाज के लोगो ने गायों को चारा, हरी सब्जियां, गुड़ खिलाया।
कार्यक्रम के समापन पर माहेश्वरी सभा सचिव पारस चांडक ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे माहेश्वरी सभा, महिला मण्डल, युवा मण्डल,
बालिका मण्डल व वरिष्ठ जनों का योगदान रहा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/