महासमुंद. देश के कुछ खास रेलवे स्टेशनों को माडल रूप देने के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है। सांसद चुन्नीलाल साहू ने महासमुंद को अमृत भारत योजना में शामिल करने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के विशेष प्रयास से स्वीकृति प्रदान की गई है। सांसद साहू ने बताया कि आम बजट में रेलवे के विकास पर बनाई गई योजना में देश के कुछ रेलवे स्टेशनों को वैश्विक स्वरूप देने की योजना है।
वैश्विक स्वरूप वाले रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विकसित करने का प्रावधान है। महासमुंद के रेलवे स्टेशन को भी यात्रियों की सुविधा के लिहाज से बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है, उसी परिदृश्य में यहां रेलवे फ्लाई ओवर, अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। स्टेशन में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल योजना को भी लागू किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के ऐसे सोलह रेलवे स्टेशनों को चिन्हित किया गया है।
खाद्य एवं औषधी विभाग की बड़ी कार्रवाई,सिमगा से 2 करोड़ रूपये के नकली दवाइयां जब्त
सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेलवे के ऐसे 18 प्रोजेक्ट हैं जिनमें 42 करोड से भी अधिक की राशि खर्च की जानी है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के महासमुंद रेलवे स्टेशन को माडल स्टेशन बनाने की योजना का कार्य रूप तैयार कर लिया गया है। इस पर सांसद ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार माना है। महासमुंद में माडल रेलवे स्टेशन बनाए जाने के प्रस्ताव को बजट में शामिल किए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, पूर्व मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डा विमल चोपड़ा, संबलपुर डिवीजन के सांसद प्रतिनिधि भोजनाथ देवांगन, सांसद प्रतिनिधि उमेश नशीने, मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली, श्याम साकरकर, पप्पू पटेल, धरम पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री सहित सांसद चुन्नीलाल साहू का आभार व्यक्त किया है।