रायपुर-छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा गुरुनानक जयंती के अवसर पर मास्क का लंगर लगाकर मास्क का वितरण किया गया खालसा स्कूल में गुरु पर्व पर विशेष दीवान सजाया गया। सुबह से गुरुवाणी की रसधार से माहौल भक्तिमय रहा इस दौरान छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा पगड़ियों से बने मास्क का वितरण किया गया, 20 हजार से अधिक मास्क बाटे गए ।
18 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपर चलानी कार्रवाई मास्क नही पहनने पर
क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा “गोल्ड अवार्ड” से NMDC DAV पॉलीटेक्निक दंतेवाड़ा सम्मानित
प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सिक्ख काउंसिल के कार्यो की सराहना करते हुए उनके अभिनव कार्यो को सराहा और मास्क का लंगर वाले स्टाल में आकर मास्क का भी वितरण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अमरजीत सिंह छाबड़ा, हरमिंदर गुरदत्ता, गगन सिंह, मनजीत सिंह सैनी, दलमित सिंह, रसमित खुराना, मनदीप सिंह , दलविंदर सिंह बेदी सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/