दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किश्त जारी करेंगे। इससे 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि हस्तांतरित करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री इस दौरान किसान लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
अधिवक्ता कल्याण-निधि न्यास समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
प्रशासनिक अमले पर पर हमला करने वाले 8 लोगो पर किया गया एफआईआर दर्ज
वर्षा की आपबीती सुनकर CM हुए भावुक, प्रशंसा करते हुए कहा मानवता की अनुपम मिसाल
दक्षिण पूर्व अरब सागर पर 16 मई के आसपास बन सकता है एक चक्रवात
पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6,000 रुपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो चार-चार महीने की अवधि में 2,000 रुपए की तीन समान किश्तों में दिया जाता है। पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डाले जाते हैं। इस योजना के तहत अब तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्मान राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/