महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत कर जिले के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही।
MP के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में
65 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में कोच अंजू प्रजापति के नेतृत्व में जिले से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें शासकीय हायरसेकेंडरी स्कूल तुसदा के मनोज, युवराज ध्रुव, पंकज महोबिया, राहुल रात्रे, भूपेश शर्मा, रागिनी सिन्हा, चंचल महोबिया, मनीष शर्मा, पदमा पटेल, गीता दीवान, भावना दीवान, सुमन खड़िया, पुरन सिंह, ओमकार यादव, गुपेश पटेल, किशन दीवान ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 21 हजार, 15 हजार व 10 हजार रूपए प्रदान किया गया।
प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय
आज खिलाड़ियों ने संसदीय सचिव के निवास पहुंचकर मुलाकात की। जहां पर उनको सम्मानित करते हुए चेक वितरित किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि खेल और खिलाड़ी को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ी को भी रोजगार दे रही है। जिससे उनका मनोबल बढ़ा है। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि सम्मान के साथ आगे भी बाधाओं से लड़ते हुए अपनी पहचान बनाएं। इस अवसर पर शासकीय हायरसेकेंडरी स्कूल तुसदा के प्राचार्य एमएस मरकाम, कोच अंजू प्रजापति, कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष ढेलू निषाद, इमरान अली आदि मौजूद थे।
टेबल साॅकर उपलब्ध कराने की मांग
मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों व कोच ने संसदीय सचिव से टेबल साॅकर उपलब्ध कराने की ओर ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है। कोच व खिलाड़ियों ने बताया कि पिछले कुछ सालों से जिले से टेबल साॅकर के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। लेकिन खेल सामाग्री के अभाव में प्रैक्टिस करने में दिक्कते आ रही है। जिस पर उन्हे खेल सामाग्री उपलब्ध कराई जाए। जिस पर संसदीय सचिव ने उचित पहल करने का आवश्वासन देते हुए जिला खेल अधिकारी से इस संबंध में चर्चा भी की।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/