Home खेल खेल के आयोजन से ही प्रतिभाओं को और निखारा जा सकता है-नपाध्यक्ष

खेल के आयोजन से ही प्रतिभाओं को और निखारा जा सकता है-नपाध्यक्ष

विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

खेल के आयोजन से ही प्रतिभाओं को और निखारा जा सकता है-नपाध्यक्ष

महासमुंद। खेल के आयोजन से ही प्रतिभाओं को और निखारा जा सकता है, ग्रामीण क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं जो अवसर के अभाव में उनकी प्रतिभा दम तोड़ देती हैं। हमें ऐसे ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए, और ऐसे खिलाड़ियों के लिए हम सब बेहतर क्या कर सकते हैं इस पर फोकस करना चाहिए। जिससे कि भविष्य में ऐसे खिलाड़ी पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सके। उक्त बातें हाई स्कूल मैदान में विकास खण्ड शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता Block Level Cricket Tournament समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहीं है।

आदर्श बालक उ. मा. विद्यालय मैदान में रविवार को विकासखंड शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय Block Level क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती , विशेष अतिथि के रूप में सभापति संदीप घोष, संतोष वर्मा मौजूद रहे।

जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता का Chaimpiyan बना गीदम Block

खेल के आयोजन से ही प्रतिभाओं को और निखारा जा सकता है-नपाध्यक्ष

बरोड़ा बाजार के विद्यार्थियों को साबुन आर्ट का दिया गया प्रशिक्षण

विकासखण्ड स्तरीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता Cricket Tournament में 8 जोन की टीम ने हिस्सा लिया। इनमें खट्टा, सिरपुर, बरोंडा बाजार, झलप, तुमगांव, तुरेंगा, खट्टी की टीम शामिल हुए। फाइनल मैच रोमांचक मुकाबला रहा। फाइनल मैच बरोंडा बाजार जोन और झलप जोन के बीच खेला गया। जिसमें बरोंडा बाजार टीम विजेता Winner तथा उप विजेता Runner Up झलप टीम रहीं। दोनों टीम को रनिंग सील्ड प्रदान किया गया। 8 जोन की बेहतर खिलाड़ियों को मेन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बेट्स मेन, बेस्ट बोलर, मेन ऑफ द मैच के रूप में सील्ड दिया गया। इसके अलावा अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करते हुए मेडल प्रदान किया गया।

इस अवसर नायाब तहसीलदार देवेंद्र नेताम, गजेंद्र ध्रुव, हीना ढालेन, सैयद इमरान अली, आशुतोष जोशी, सुनील भोई, नवनीत गुरुदत्ता, टुकेश्वर ध्रुव, वेदप्रकाश पटेल, विनोद वर्मा, पिलेंद्र दीवान आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन का संचालन ईश्वर चंद्राकर एवं सिराज बख्श ने तथा आभार प्रदर्शन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एमपी. साहू ने किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/