महासमुंद- खल्लारी में 28 सितम्बर की रात अज्ञात चोरों के द्वारा शुभम कम्प्यूटर कोचिग सेंटर खल्लारी से कम्प्यूटर मानिटर,की-बोर्ड,माउस आदि सामान जिसकी कीमत करीब 47600 रुपए है की चोरी हो गई थी इस मामले में खल्लारी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार खल्लारी में 28 सितम्बर की रात अज्ञात चोरों के द्वारा शुभम कम्प्यूटर कोचिग सेंटर खल्लारी से कम्प्यूटर मानिटर,की-बोर्ड,माउस आदि सामान जिसकी कीमत करीब 47600 रुपए है की चोरी हो गई थी इस मामले में आरोपीयों से पूछताछ किया गया जिसमे तीन लोगों ने मिल कर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी में 01. राजेश ठाकुर पिता जयलाल ठाकुर (32), पुरुषोत्तम यादव पिता भीमा यादव (19),त्रिशूल गोड पिता कृष्णा गोड़ (19) सभी निवासी भीमखोज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक दीपा केवट थाना प्रभारी प्रधान आर. 215 माधोराम यादव , आर. महेन्द यादव, हीरालाल अकोनिया,कोमल साहू,जितेंद्र ध्रुव का योगदान रहा।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/