Home क्राइम जंगल में चल रहे जुआ फड में पुलिस का छापा 09 जुआरी...

जंगल में चल रहे जुआ फड में पुलिस का छापा 09 जुआरी पकड़ाए

पुराने सट्टा ,जुआ और शराब के अवैध मामले में चालान हो चुके लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है Police raid in the gambling fad going on in the forest

जंगल में चल रहे जुआ फड में पुलिस का छापा 09 जुआरी पकड़ाए

महासमुन्द-बागबाहरा विकासखंड के ग्राम बोकरामुड़ा के जंगल में चल रहे जुआ फड में पुलिस ने छापामार कर 09 जुआडियों से नगद 75950/- रूपये नगद के साथ 05 नग मोटरसायकल व 9 नग मोबाइल जप्त किया है। इस प्रकरण में गिरफ्तार सुभाष सिंह ठाकुर थाना बागबाहरा का निगरानी बदमाश है उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में जुआ एक्ट और अन्य मामलों के अपराध दर्ज हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार 05.मार्च को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बोकरामुड़ा के बीच जंगल में जुआ का फड लगा है और कुछ लोग जुआ खेल और खिलवा रहे है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने थाना बागबाहरा व सायबर सेल की टीम को कार्यवाहीके लिए निर्देशित किया। टीम द्वारा जुआ फड में छापामार कर निम्नलिखित लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम इस तरह से है ।

गोपालपुर के जुआ फड में पुलिस का छापा 13 जुआरी पकडाए

जंगल में चल रहे जुआ फड में पुलिस का छापा 09 जुआरी पकड़ाए

विशेष उड़ान ऑपरेशन गंगा के जरिए अब तक करीब 10 हजार लोग पहुचे भारत युक्रेन से

1. प्रताप सिंह पिता- फुंगुराम खुटे (42 ) फगरौद भीमखोज
2. सुभाष सिंह पिता- सरजू सिंह राजपूत (48) हर्रानादादर बागबाहरा
3. महेंद्र कुमार पिता- अरविंद गुप्ता (35) खट्टी
4. चन्द्र कुमार पिता- धनेशराम साहू (46) फलमीझर तेन्दुकोना
5. योगेश कुमार पिता- टुमनलाल साहू (25 )वर्ष जुनवानीकला बागबाहरा
6. गुलशन कुमार पिता- रूपलाल साहू (26) मामाभांचा
7. प्रांजल ठाकुर पिता- मुकुंद ठाकुर ( 32) लुफुपाली कोमाखान
8. राजू जैन उर्फ खेमराज जैन पिता- तेजमल जैन (35) लुफुपाली कोमाखान
9. नीलकंठ पिता- बुधुदास मानिकपुरी (52) बी. के.बाहरा भीमखोज को जंगल में चल रहे जुआ के फड़ से पकड़ा है।

इस कार्यवाही में गिरफ्तार कुछ अन्य आरोपी भी आदतन अपराधी हैं । जुआ सहित अन्य अपराधों में चालान हो चुके हैं । इस प्रकार संगठित अपराध करने वाले लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है। पुराने सट्टा ,जुआ और शराब के अवैध मामले में चालान हो चुके लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस) बागबाहरा कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागबहार दीपेश जायसवाल,सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत , विकास शर्मा, प्रवीण शुक्ला, प्रकाश नंद,मिनेश ध्रुव,दिनेश साहू, वीरेंद्र नेताम, शुभम पांडे,अभिषेक सिंह, ,युवराज , देव कोसरिया,मोहन ठाकुर, आदि द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द