Home देश एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए International Flight होगी प्रारंभ

एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए International Flight होगी प्रारंभ

इंदौर एयरपोर्ट पर कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा

एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए International Flight होगी प्रारंभ

भोपाल-एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए International Flight प्रारंभ हो जाएगी। इस अवसर पर Airport इंदौर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमे केंद्रीय मंत्रीगण वर्चुअली सम्मलित होंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने आज Airport इन्दौर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

भ्रष्ट पंचायत सचिव को बर्खास्त करने की मांग की “आप” ने

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास से प्रदेश को aviation sector में अनेक सुविधाएँ मिली हैं, इन नवीन सुविधाओं का लाभ इंदौर के साथ प्रदेश के नागरिकों को मिलना भी प्रारंभ हो गया है।Airport Director प्रबोध शर्मा और एयर इंडिया के Airport Manager सचिन चिटनीस और विकास साह इस मौक़े पर उपस्थित रहे। उन्होंने मंत्री और सांसद इंदौर को आवश्यक जानकारी प्रदान की।

CM चौहान ने नई दिल्ली में रक्षा व केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात

एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए International Flight होगी प्रारंभ

मंत्री सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर से हैदराबाद, ग्वालियर, जयपुर नागपुर और जबलपुर की Flight सुविधा के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर के नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया है। साथ ही केंद्रीय विमानन मंत्री से इंदौर से अमृतसर, जम्मू और सूरत के लिए भी Flight प्रारंभ करने के लिए निवेदन भी किया है।

खाद्य विभाग को मिली Online-Offline ट्रेनिग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत

मंत्री सिलावट ने कहा है कि इंदौर से सूरत की Flight प्रारंभ होने से

इंदौर के कपड़ा व्यवसाय को एक नई गति मिलेगी।

समय की बचत होने से व्यापारी और उद्यमियों को

इस सुविधा के बाद मध्यप्रदेश और व्यापारिक राजधानी इंदौर से

मिलने वाली सुविधाओं से उद्योग धंधों में निवेश बढ़ेगा और

प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजित होंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/