Home छत्तीसगढ़ गुजरात चुनाव प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का सघन दौरा कार्यक्रम

गुजरात चुनाव प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का सघन दौरा कार्यक्रम

विभिन्न जगहों पर जनप्रतिनिधियों से भेंट कर चुनावी रणनीतियों पर करेंगे चर्चा

बिसरपानी-सुपलगा मार्ग पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल मंत्री अमरजीत के प्रयासों से
file foto

रायपुर – छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत गुजरात चुनाव के प्रभारी का दायित्व निभा रहे है, गुजरात मे कांग्रेस का परचम लहराने लगातार सघन प्रचार कर बैठकों में हिस्सा ले रहे है।

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर की मौजूदगी में राशि ने किया पदभार ग्रहण

इसी कड़ी में मंत्री भगत आज घोलका के रेस्ट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट कर उनके क्षेत्र के चुनाव रणनीति पर चर्चा करेंगे। धोलका से दसकरोई बारेजा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां जनप्रतिनिधियों व स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ आवयश्कत बैठक में शिरकत करेंगे।

खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत हुई बड़ी कार्यवाही

इसके पश्चात दसकरोई बारेजा से मात्तर (APMC खम्भात रोड) के लिए प्रस्थान करेंगे यहां भी व जनप्रतिनिधियों से भेट कर आवश्यक बिन्दूओं एवं चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द