Bagbahra:- संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने मरार समाज को सामुदायिक भवन की सौगात देते हुए सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख रु,स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है।
मरार (पटेल) समाज के पदाधिकारियों ने खल्लारी विधानसभा के विधायक व् संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव से सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की । जिसमे समाज में चलाए जा रहे अभियान बेटियों की शिक्षा अनिवार्य,समाज मे नशापान मुक्ति ,समाजिक कुरीतियों को दूर करने ,समाजिक जनो द्वारा संसदीयसचिव द्वारिकाधीश यादव को बताया गया।
जंगल में चल रहे जुआ फड़ में पुलिस का छापा, 08 जुआड़ी पकड़ाए
भौंरे की कील को देखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे ठीक करा लें, भौंरा और बढ़िया चलेगा
समाजिक समरसता को बेहतर बनाने ,समाजिक कार्यक्रमो को संचालित करने संसदीय सचिव यादव से सामुदायिक भवन की आवश्यकता समाज द्वारा बताया गया । इस पर संसदीय सचिव यादव ने मरार समाज सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख रु,स्वीकृत करने का आश्वासन दिया गया। इस पर भेंट करने आये समाजिकजनो ने संसदीय सचिव यादव का आभार व्यक्तकर धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक मनहरण लाल पटेल, अध्यक्ष गैंदलाल पटेल,
कार्यकारी अध्यक्ष भेखलाल पटेल सलाहकार रूपलाल पटेल,कन्हैया पटेल,
सचिव भुषण पटेल, कोषाध्यक्ष भेखराम पटेल, किसन पटेल उपाध्यक्ष,
कमल पटेल कार्यकारी सदस्य, थानेश्वर पटेल कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, एवं सुरेश पटेल रैताल उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/