Home छत्तीसगढ़ महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में आज 77 – 88 कोरोना पाॅजिटीव मिले

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में आज 77 – 88 कोरोना पाॅजिटीव मिले

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-19 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 77 है

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 4002 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 60 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 3017 आज हुये मृत्यू की संख्या 01 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 62 है.

आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 18 बागबाहरा 09 पिथौरा 17 बसना 26 सरायपाली 07 है इस तरह से आज जिले कुल 77 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.

कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 251-  ट्रू-नाॅट 214 रैपिड एंटीजेन 505 कुल टेस्ट  970 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 77 रही.

हज 2021 के सम्बन्ध में निर्णय लेगे भारत व् सऊदी अरब सरकार

आबकारी विभाग ने 27 ली. ओड़िशा का जेब्रा छाप एवं 09 लीटर हाथ भट्ठी शराब जप्त की


कोविड के 88 नये रोगी, 78 हुए स्वस्थ

बलौदाबाजार- जिले में कोविड के 88 नए रोगी मिले हैं। वहीं 78 मरीज़ों को इलाज़ में स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है। दो लोगों का मौत भी आज रिकार्ड हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि जिले में आज 729 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए नमूना लिया गया। पूर्व में भेजे गए नमूने और आज के एंटीजन टेस्ट को मिलाकर 88 नये कोरोना मरीज़ सामने आए हैं।

उन्होंने विकासखण्ड वार बताया कि बलौदाबाजार में 10, भाटापारा में 23, बिलाईगढ़ में 16, कसडोल से 8, पलारी से 6 और सिमगा से 25 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है।

कोविड के दो पॉजिटिव मरीज़ों की मौत हो गई है। दोनों पुरुष हैं। एक कि उम्र 50 और दूसरे की 54 है। इसमें से एक भाटापारा और दूसरा बलौदाबाजार विकासखण्ड का है। कोविड से मरनेवालों की संख्या जिले में अब 69 तक पहुंच गई है। डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में अब तक 4869 मरीज़ कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 3973 का इलाज़ हो चुका है। अब सक्रिय मरीज़ों की संख्या केवल 827 रह गई है। जिनका इलाज़ जारी है।

चिरको में महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृति की मांग CM से

कमार जाति के युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता देने सांसद ने राज्यपाल को लिखा पत्र

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com