एसडीएम दूदावत को दी गई विदाई व् जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

एसडीएम दूदावत को दी गई विदाई व् जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

महासमुंद-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) सरायपाली कुणाल दूदावत को आज यहाँ कलेक्टर कक्ष में विदाई दी गई। SDM दूदावत का स्थानांतरण मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत जिला कोरिया हुआ है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समारोह आयोजित कर विदाई दी। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने एसडीएम को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण में इनके कार्य को भुलाया नहीे जा सकता। कई बार दिन-रात काम करने पड़े। विदाई समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर जोगेंद्र कुमार नायक, एसडीएम महासमुन्द सुनील कुमार चंद्रवंशी, पिथौरा  राकेश गोलछा, डिप्टी कलेक्टर बी.एस. मरकाम, तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा एवं आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक उपस्थित थे।

स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है,सरकारी सेवा इससे सभी को रूबरू होना ही पड़ता है। अपने एक साल की अवधि में जितना हो सका उतना जनता की सेवा करने का कोशिश की। उक्त बातें निवर्तमान एसडीएम कुणाल दूदावत व्यक्त की। ज्ञात हो कि SDM दूदावत भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017 बैच के अधिकारी है ।

जिले के लिए स्थानीय अवकाश

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सामान्य पुस्तक परिपत्र के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कैलेण्डर वर्ष-2021 के लिए महासमुन्द जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया हैं। इनमें शुक्रवार 10 सितम्बर 2021 को गणेश चतुर्थी को, गुरूवार 14 अक्टूबर 2021 को दशहरा (महानवमी) एवं शनिवार 06 नवम्बर 2021 भाई दूज को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उपरोक्त स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय, उपकोषालय के लिए लागू नहीं होगा।

कोविड-19 टीकाकरण बैठक 02 को

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में साप्ताहिक डीटीएफआई (डिस्ट्रीक्ट टास्क फोर्स फाॅर इम्युलाईजेशन) की बैठक शनिवार 02 जनवरी 2021 को दोपहर 3ः00 से बजे रखी गई है। बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक आॅन लाईन माध्यम से अपने विकासखण्ड के जनपद पंचायत से जुडे़गे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices