महासमुंद-छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर आज 3 नवंबर को कर्मचारी भवन से रैली निकालकर 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल को सौंपा गया जिसमें प्रदेश के लिपिकों सहित समस्त कर्मचारियों के वेतनमान की विसंगति का तत्काल निराकरण किया जाए स्वास्थ्य कर्मचारियों की लंबित वेतन विसंगति तत्काल दूर किया जाए.
कोरोना संक्रमण से मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के परिवार को 50लाख का अनुदान एवं परिवार के सदस्य को योग्यता अनुसार नि:शर्त विशेष अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए जुलाई 2020 में मिलने वाली वेतन वृद्धि को तत्काल बहाल किया जाए कोरोना संक्रमण काल के पहले देय सातवें वेतनमान की एरियर की तृतीय किस्त एवं जुलाई 2019 में देय 5% महंगाई भत्ता समस्त कर्मचारी एवं पेंशनर को प्रदान किया जाए तृतीय श्रेणी के पदों पर विगत 2 वर्षों से अनुकंपा नियुक्ति के 10% के बंधन को शिथिल किया जाए एवं अनुकंपा नियुक्ति के सभी लंबित प्रकरणों को 1 माह की समय सीमा में निराकरण किया जाए.
आज महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 26-48 नए मरीज मिले
समस्त विभागों में लंबित पदोन्नति शीघ्र प्रारंभ किया जाए एवं एक समान रूप से सभी वर्गों को क्रमोन्नत एवं समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाए चतुर्थ श्रेणी के कार्यभारित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित पदस्थापना में नियुक्त कर नियमित कर्मचारियों के समान समस्त लाभ दिया जाए कोरोना में पीड़ित शासकीय कर्मचारी एवं उनके आश्रित के सदस्यों के इलाज में खर्च राशि के चिकित्सा प्रतिभूति हेतु समस्त विभागों में विशेष आवंटन राशि प्रदान किया जाए नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना छत्तीसगढ़ राज्य में लागू किया जाए समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन दिया जाए एवं जिला एवं जनपद पंचायत सहित समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को मूल विभाग में संविलियन किया जाए.
अधिकारियों द्वारा खरीदीं गई सामग्री पर खुशी जताई स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने
इन सब मांगो को लेकर मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी जिला सचिव दिलीप तिवारी ट्रेड यूनियन दशरथ राव अम्बिलकर , बी आर देवगन, सगठन मंत्री मुकेश नामदेव लिपिक वर्गीय सयोंजक आशुतोष जोशी,जुझरु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के उपाध्यक्ष सुधा रात्रे, जिलाध्यक्ष सुलेखा शर्मा, छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष, प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिलाध्य , मिलाप यादव दैनिक वेतन भोगी संघ, प्रदेश अध्यक्ष , छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ अध्यक्ष किसान लाल चन्द्राकर ,जिला सचिव तुलाराम डड़सेना, प्रवीण खरे, गो सेवक संघ नानिक राम ठाकुर, क़ृषि विस्तार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष एस एस गौतम, विनोद कुमार सेन्डे, के साथ सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।
सभी सब्सिडी को समाप्त कर किसानों को एकमुश्त राशि देने की बनेगी योजना-शिवराज
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com