Home खेल एकलव्य के छात्र ने जीता कांस्य पदक,कलेक्टर ने दी बधाई

एकलव्य के छात्र ने जीता कांस्य पदक,कलेक्टर ने दी बधाई

एकलव्य के छात्र ने जीता कांस्य पदक,कलेक्टर ने दी बधाई

Baloudabajar:- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान के खिलाड़ी छात्र ने राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 मे कांस्य पदक जीता है । सोनाखान के खिलाड़ी छात्र सितांशु ध्रुव ने कास्य पदक जीत कर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का नाम रौशन किया।

आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 आंध्रप्रदेश के गुन्टूर विजयवाड़ा में (EMRS स्पोर्टस मीट) 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित की गई।

एकलव्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रांजल प्रजापति ने बताया कि जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्यस्तरीय खेल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सितांशु ध्रुव का चयन छत्तीसगढ़ राज्य की अंडर 19 कबड्डी टीम में हुआ। इस टीम में लेफ्ट डिफेंडर के रूप में सितांशु ध्रुव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय तीरंदाजी में स्वर्ण पदक विजेता जया को कलेक्टर क्षीरसागर ने दी शुभकामनाएं

एकलव्य के छात्र ने जीता कांस्य पदक,कलेक्टर ने दी बधाई

हाकी विश्व कप की ट्राफी को चक दे इंडिया के नारे के साथ उठाई CM बघेल ने

टीम ने राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक हासिल की। पदक मिलने पर कलेक्टर रजत बंसल ने छात्र सहित स्कूल परिवार को बधाई दी। इसके साथ ही प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रोमा श्रीवास्तव ने खिलाड़ी छात्र सितांशु ध्रुव की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एडीएम ने ली मिलर्स की बैठक

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने आज कलेक्टोरेट सभागार में जिले के कस्टम मिलर की बैठक लेकर मौजूदा कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। इस मौके पर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने राईस मिलरों से खरीफ वर्ष 2022-23 के शासन द्वारा धान खरीदी उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में मिलरों का मार्कफेड में विगत वर्षों के लंबित बिलों के भुगतान के लिए जिला विपणन अधिकारी को भुगतान करवाने कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

बैठक में जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे,जिला विपणन अधिकारी के पी कर्ष, डीआरसीएस सुरेंद्र गौड़,नान जिला प्रबंधक संजय तिवारी,एफसीआई गोदाम प्रभारी अजित सिंह,वेयरहाउस मैनेजर यादव व अभिषेक गुप्ता, अर्जुनी वेयरहाउस प्रबंधक अरूण सिंघल,जिलाध्यक्ष राईस मील एशोसिएशन देवेन्द्र भृगु नरेन्द्र भूषाणिया, प्रमोद केड़िया,नरेश भटृर,तरुण केशरवानी,सपन केशरवानी, पवन केड़िया,मनीष सिंघानिया,ईश्वर चंद अग्रवाल,वंश चौधरी सहित जिला राईस मील एशोसिएशन के अन्य सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द