Home उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने यूपी पहुँचे खाद्य मंत्री अमरजीत...

कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने यूपी पहुँचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

यूपी के योगी और केंद्र की मोदी सरकार की नाकामयाबी को गिनाया Counted the failure of Yogi of UP and Modi government at the Center

कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने यूपी पहुँचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

लखनऊ -यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने छत्तीसगढ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Amarjit Bhagat) दुद्धी विधानसभा ज़िला सोनभद्र में कांग्रेस के प्रत्याशी बसंती पनिका का प्रचार कर रहे है।

दुद्धी विधानसभा ज़िला सोनभद्र में कांग्रेस प्रत्याशी बसंती पनिका (Basanti Panika) के पक्ष में प्रचार में पहले पड़ाव के रूप में असनहार में जनसभा को छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सम्बोधित करते हुए यूपी के योगी और केंद्र की मोदी सरकार की नाकामयाबी को गिनाया की कैसे नोटबंदी, Gst, बेनियोजित लॉकडाउन और देश की सम्पत्ति को अपने चंद अरबपति दोस्तों को बेच देने से कितने गम्भीर परिणाम सामने आए और अभी कई आने वाले बाक़ी हैं।

मरवाही में मिल रही जबरदस्त समर्थन से कांग्रेस की जीत पक्की-गिरीश देवांगन

कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने यूपी पहुँचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

पति पत्नी में मुर्गा व शराब को लेकर हुआ विवाद,पत्नी की हत्या कर पति गया जेल

इसके बाद दुद्धी विधान सभा के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बसंती पनिका (Basanti Panika) का हाथ मजबुत करते हुए प्रचंड मतों से विजय बनाने की बात कही है । इस चुनावी सभा में मनेंद्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (पिछड़ा वर्ग) के श्यामलाल जायसवाल, सोनभद्र के कांग्रेस कमेटी के ज़िला अध्यक्ष, ज़ोन प्रभारी और सरगुज़ा ज़िला अध्यक्ष Obc लक्ष्मी गुप्ता और प्रदेश सह संयोजक युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ आदर्श बंसल साथ में उपस्तिथ रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द