Home खेल जिला स्तरीय महिला व् सेक्टर स्तरीय महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता सम्पन्न

जिला स्तरीय महिला व् सेक्टर स्तरीय महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता सम्पन्न

हैण्डबॉल ट्रायल मैच में उत्कृष्ट खिलाड़ी हुये पुरस्कृत Outstanding player rewarded in handball trial match

जिला स्तरीय महिला व् सेक्टर स्तरीय महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता सम्पन्न

महासमुंद। मिनी स्टेडियम प्रांगण में जिला स्तरीय महिला एवं सेक्टर स्तरीय महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष की प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें 40 महिला व 21 पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

खेल एवं युवक कल्याण विभाग एवं शासकीय वल्लभाचार्य Vallabhacharya महाविद्यालय तथा जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में हैण्डबॉल का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें 40 महिला व 21 पुरुष महाविद्यालय हैंडबॉल खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया। इसके बाद दोनों ही टीम चयन के लिए ट्रायल मैच खेला गया।

जिला स्तरीय निरीक्षण टीम को उर्वरकों के विक्रय में मिली गड़बड़ी,दुकानें हुई सील

उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया। महिला टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी एवं महाविद्यालय टीम रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा चयन के लिए 24 फरवरी को रायपुर के लिए रवाना हुए।

राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में महासमुंद बालक वर्ग को मिला गोल्ड मेडल

जिला स्तरीय महिला व् सेक्टर स्तरीय महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता सम्पन्न

पति पत्नी में मुर्गा व शराब को लेकर हुआ विवाद,पत्नी की हत्या कर पति गया जेल

इस मौके पर विजेता एवं उपविजेता टीम को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं सभापति संदीप घोष, गोलू मदनकार सहित अतिथियों ने पुरस्कार (Award) और प्रतीक चिन्ह (Logo) प्रदान किया। जिला स्तरीय महिला टीम से बेस्ट खिलाड़ी केंद्रीय विद्यालय की वसुंधरा सोनी Vasundhara Soni एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी रामेश्वरी निषाद Rameshwari Nishad रही। वही हैण्डबॉल बालक टीम से उत्कृष्ट खिलाड़ी आदित्य चंद्राकर Aditya Chandrakar महाविद्यालय टीम से उत्कृष्ट खिलाड़ी त्रिवेंद्र यादव Trivendra Yadav को दिया गया।

 गौधन न्याय योजना का लाभ मिलेगा अब कैदियों को प्रारंभिक तैयारियां जोरों पर

महिला टीम में विजेता केंद्रीय विद्यालय महासमुंद एव उपविजेता महासमुंद हैण्डबॉल क्लब रहा। निर्णायक के रूप में आशीष कुशवाहा एवं कौनन अहमद ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नीलमणि चंद्राकर, दिलीप लहरे, कमलेश चंद्राकर, राजेश शर्मा, कपिल पेदरिया, टिकेश्वर साहू सहित खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली एवं आभार प्रगट जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने की।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द