Home छत्तीसगढ़ कालोनाईजर एक्ट का उल्लंघन कर अवैध प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ की...

कालोनाईजर एक्ट का उल्लंघन कर अवैध प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ की गई कार्रवाई

कालोनाईजर एक्ट का उल्लंघन कर अवैध प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ की गई कार्रवाई

बलौदाबाजार-कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार निवेश क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बलौदाबाजार में राजस्व विभाग, नगर पालिका परिषद्, बलौदाबाजार एवं नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अमलों द्वारा संयुक्त रूप से अवैध विकास के खिलाफ कार्यवाही की गई।

रिसदा रोड, अब्दुल कलाम नगर, बलौदाबाजार में अवैध विकासकर्ता केशव प्रसाद पिता कांशी प्रसाद सोनी, शालिन पिता दिलीप और नंदाबाई के द्वारा की गई अवैध विकास पर बनी मार्ग, दिवार एवं नाली आदि को जे.सी.बी. मशीन से तोड़ा गया। अब्दुल कलाम नगर के आगे काली मंदिर के पास दुकलहा पिता केजऊ के द्वारा निर्मित की गई मार्ग को तोड़ा गया।

नवीन मेडिकल काॅलेज में स्वीकृत पदों का विभागवार विभाजन किया गया

कालोनाईजर एक्ट का उल्लंघन कर अवैध प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ की गई कार्रवाई

एक देश, एक राशन कार्ड को लागू करने वाला 12 वां राज्य बना राजस्थान

भाटापारा रोड में मारूती इन के आगे विवेकानंद पिता अशोक तिवारी के द्वारा अवैध कालोनी में बनाएं गये और सोनपुरी रोड में गणेश पिता मोहन सी.सी. रोड एवं दिवाल को तोड़ा गया। इस प्रकार बलौदाबाजार निवेश क्षेत्र में कुल 06 अवैध विकासकर्ताओं के द्वारा 6 एकड़ में किए गये अवैध विकास के खिलाफ कार्यवाही की गई। अवैध विकासकर्ताओं के द्वारा कालोनाईजर एक्ट का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से कालोनी का निर्माण किया गया था। साथ ही लोगों को गुमराह कर विक्रय किया गया था।

ठेकेदार के चंगुल में फंसे 43 मजदूर सीधी जिले के आज सकुशल पहुँच रहे है अपने घर

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 220 अवैध विकासकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है।

जिस पर ऐसे अवैध विकासकर्ता जो नियमितिकरण नहीं करायेंगे उनके विरूद्ध आगे कार्यवाही जारी रहेगा।

साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मान. न्यायालय में अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी।

उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग से गौतम सिंह, तहसीलदार श्यामा पटेल,

अतिरिक्त तहसीलदार राजेश्वरी पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं बी.एल. बांधे,

सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/