Home छत्तीसगढ़ डायवर्सन के प्रकरण में रिश्वत लेने के मामले में सहायक वर्ग –...

डायवर्सन के प्रकरण में रिश्वत लेने के मामले में सहायक वर्ग – 02 निलम्बित

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय महासमुंद निर्धारित किया गया है

बागबाहरा विकासखण्ड के हल्का नम्बर 26 का पटवारी निलंबित

Mahasamund:-कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने डायवर्सन के प्रकरण में रिश्वत लेने के मामले में सहायक वर्ग – 02, अनुविभागीय अधिकारी (रा) कार्यालय बागबाहरा के रोशन लाल सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । इस आशय के आदेश आज कार्यालय कलेक्टर कार्यालय से जारी कर दिए गए है ।

किसान आत्महत्या मामले में पटवारी निलम्बित अपराध दर्ज,कलेक्टर की सख्त कार्रवाई

डायवर्सन के प्रकरण में रिश्वत लेने के मामले में सहायक वर्ग - 02 निलम्बित

रेस्क्यू टीम के साथ अजरूल को भी किया गया सम्मानित,बोर में फंसे राहुल की जान बचाने पर

रोशन लाल सोनी, तहसील कार्यालय सरायपाली, संलग्न अनुविभागीय अधिकारी (रा) कार्यालय बागबाहरा, जिला- महासमुंद में पदस्थ थे। उनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (रा) बागबाहरा कार्यालय में रीडर के पद पर रहते हुए डायवर्सन के प्रकरण में किसी व्यक्ति से 30 हजार रू. राशि लिये जाने एवं बाद में 10 हजार रू. और मांग किये जाने का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हुआ है।

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय महासमुंद निर्धारित किया गया है।

निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

मुख्यमंत्री से मिलकर राहुल की माँ हुईं भावुक, बोलीं आपकी टीम ने पत्थरों को चीरकर मेरे बेटे को दिया नया जीवन..आप मेरे लिए भगवान

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द