Home छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड बाॅयोमेट्रिक कार्य की तिथि शासन ने बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021...

आयुष्मान कार्ड बाॅयोमेट्रिक कार्य की तिथि शासन ने बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 किया

कोविड-19 से मृत 231 प्रकरणों के लिए आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
fail foto
महासमुंद- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बाॅयोमेट्रिक करने का कार्य विगत 01 मार्च से 31 मार्च 2021 तक किया जाना था। जिसकी तिथि शासन ने बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 किया गया है। इस अभियान के तहत् आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र परिवारों का लोक सेवा केन्द्रों (च्वाइस सेंटरों) एवं ग्रामों में शिविर आयोजित कर निः शुल्क पंजीयन किया जा रहा है।
अभियान के दौरान लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) एवं शिविर में पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कर आयुष्मान कार्ड कागज में प्रिंट कर प्रदान किया जा रहा है। कुछ दिनों उपरांत लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) के केन्द्रीय कार्यालय से हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटरों को प्रेषित किया जाएगा। च्वाइस सेंटर को प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने के बाद सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी। हितग्राही जिस च्वाइस सेंटर में अपना पंजीयन कराएं है वहीं से पुनः बायोमेट्रिक आथेंटीकेशन उपरांत प्लास्टिक आयुषमान कार्ड प्राप्त कर सकेगें।

18 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपर चलानी कार्रवाई मास्क नही पहनने पर

आयुष्मान कार्ड बाॅयोमेट्रिक कार्य की तिथि शासन ने बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 किया

कलेक्टर ने किया आग्रह

कलेक्टर डोमन सिंह ने बैठक के दौरान ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र के वीएलई को आयुष्मान कार्ड बाॅयोमेट्रिक के कार्य में गति लाने और जिन वीएलई द्वारा आयुष्मान कार्ड ई-केवायसी का कार्य नहीं किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

हर्बल ग़ुलाल के Product promotion में जुटे हुए है “द इंजॉय ग्रुप” के बच्चे

उन्होंने नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षदगणों, ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंच, पंच, गणमान्य नागरिकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे आपके द्वारा आयुष्मान अभियान के फायदें के बारें में अधिक से अधिक नागरिकों को बताएं तथा लोगों को आयुष्मान कार्ड बाॅयोमेट्रिक कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस अभियान के बारें में प्रचार-प्रसार करने तथा मुनादी कराने के निर्देश दिए।

सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क या फेसकवर के पाए जाने पर अब 500 रूपए जुर्माना

इसका फायदा अधिक से अधिक नागरिकोें एवं उसके परिवार को मिल सकें। इस दौरान सीजी स्वान के ई-जिला प्रबंधक भूपेन्द्र अंबिलकर ने बताया कि जिले में 658 लोक सेवा केन्द्र पंजीकृत हैं। जिनमें से 579 ग्रामीण स्तर उद्यमी (वीएलई) के द्वारा आयुष्मान कार्ड बाॅयोमेट्रिक करने का कार्य किया जा रहा है तथा 79 ग्रामीण स्तर उद्यमी द्वारा आयुष्मान कार्ड बाॅयोमेट्रिक का कार्य नहीं कर रहें है। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के लिए टोल-फ्री नम्बर 104 पर संपर्क करें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/