Home छत्तीसगढ़ सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 290.6 मिलीमीटर,जिले में अब तक हुई 249.3...

सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 290.6 मिलीमीटर,जिले में अब तक हुई 249.3 मिलीमीटर औसत वर्षा

सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 290.6 मिलीमीटर

महासमुंद :-इस वर्ष जुलाई माह मे सर्वाधिक वर्षा होने का रिकार्ड पिथौरा तहसील में दर्ज की गई है ,अभी तक उक्त तहसील मे 290.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है वही जिले में अब तक 249.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है ।

जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2025 से अब तक 249.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 290.6 मिलीमीटर, सरायपाली में 282.15 मिलीमीटर, महासमुंद में 249.8 मिलीमीटर, बसना में 239.3 मिलीमीटर, बागबाहरा में 234.6 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 290.6 मिलीमीटर,जिले में अब तक हुई 249.3 मिलीमीटर औसत वर्षा

वही सबसे कम वर्षा 199.5 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई। आज 07 जुलाई को 49.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में पिथौरा तहसील में 75.6 मिलीमीटर, सरायपाली में 54.1 मिलीमीटर, बसना में 50.6 मिलीमीटर, महासमुंद में 48.0 मिलीमीटर, कोमाखान में 37.3 मिलीमीटर एवं बागबाहरा तहसील में 33.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU