Home छत्तीसगढ़ नपाध्यक्ष ने सांसद से पूछा कि केन्द्र सरकार और सांसद मद से...

नपाध्यक्ष ने सांसद से पूछा कि केन्द्र सरकार और सांसद मद से क्षेत्र के विकास में क्या उपलब्धि है ?

कमर तोड़ महंगाई गरीबों को मूंह चिढ़ा रहीं है:- नपाध्यक्ष राशि महिलांग

नपाध्यक्ष ने सांसद से पूछा कि केन्द्र सरकार और सांसद मद से क्षेत्र के विकास में क्या उपलब्धि है ?

महासमुंद। नपाध्यक्ष राशि महिलांग ने सांसद से पूछा कि केन्द्र सरकार और सांसद मद से क्षेत्र के विकास में क्या उपलब्धि है ? छत्तीसगढ़ के 14 विधायकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चर्चा पर बुलाएं जाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू को एक पत्र सौंपा है।

जिसमें उन्होंने उन विधायकों सहित सांसद से सवाल किया है कि, देश की जनता क्या गुनाह किया है कि, एक के बाद एक कमर तोड़ महंगाई की मार पड़ रहीं। गरीबों के साथ प्रधानमंत्री उज्जवला गैस सिलेंडर वितरण कर उनके साथ भद्दा मजाक किया गया है। गरीब परिवार गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत के चलते फिर लकड़ी जलाने को मजबूर हो गए हैं।

सांसद को सौपा स्मरण पत्र

पालिकाध्यक्ष राशि ने शुक्रवार को सांसद चुन्नीलाल साहू से मिलकर उन्हें एक स्मरण पत्र सौंपा है। जिसमे लेख है कि  छत्तीसगढ़ के 14 विधायकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुलावे पर चर्चा पर जाने को इसे हास्यास्पद करार दिया है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ जनता ने उन विधायकों को भी अपना अमूल्य मत देकर चुना है तो क्या छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति उनकी कोई जवाबदेही नहीं बनती कि प्रधानमंत्री से कमर तोड़ महंगाई से आम जनता को राहत पहुंचाने की अपनी ओर से मांग रखे।

नपाध्यक्ष ने सांसद से पूछा कि केन्द्र सरकार और सांसद मद से क्षेत्र के विकास में क्या उपलब्धि है ?

इस दौरान नपाध्यक्ष ने सांसद से कहा कि 2014 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जनमानस ने आपके दल भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने व आपके पार्टी के सांसद चुने। पुनः लोकसभा चुनाव में आपको जनता ने भारी बहुमत से विजय का आशीर्वाद देकर लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किया था। आपके विधायक और सांसद ने छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ जनमानस का विश्वास को तोड़ने के अलावा छत्तीसगढ़ के विकास में रोड़ा अटकाने का काम किया है।

मूलभूत समस्याओं का निराकरण आज तक अधूरी

आम जनता अपनी अनेक मूलभूत समस्याओं के निराकरण की आशा आप से की थी, जो आज तक अधूरी ही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रसोई गैस के दाम 1100 रुपए से अधिक कीमत में मिल रही है जो पूर्व में कांग्रेस गठबंधन के समय 550 रुपए की कीमत थी । वर्तमान में दाल व खाद्य तेल के दाम भी आसमान छू रहा है, आप ने इन सभी जनसमस्याओं पर मौन धारण कर लिया है, जो हम सभी लोकसभा वासियों के लिए अत्यंत दुख का विषय है।

नपाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के अनेक योजनाएं विशेषतः सिंचाई योजनाएं केंद्र सरकार के

अधीन केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय में अनापत्ति प्रमाण के लिए लंबित है।

इन योजनाओं के क्रियान्वयन से क्षेत्र में कृषि का रकबा व पैदावार में बढ़ोतरी होगी।

उक्त विषयों में आपकी भूमिका प्रभावी ना रहीं।

बताए उपलब्धि

नपाध्यक्ष ने कहा कि आपके सांसद मद की राशि से पालिका क्षेत्र में कोई भी

उल्लेखनीय विकास संपन्न नही हुआ, जो अत्यंत दुख का विषय है।

क्षेत्र में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं की तदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहीं है व केंद्र की कोई भी

उपक्रम व निजी क्षेत्र आज पर्यांत तक स्थापित नहीं हो पाया है, जो आपके सरकार का नारा

सबका साथ सबका विकास को प्रदर्शित करता हो?

नपाध्यक्ष ने सांसद से आग्रह करते हुए कहा कि आपके संसदीय कार्यकाल में व केंद्र सरकार

की क्षेत्र व नगर में उपलब्धि बताने का कष्ट करें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द