Home छत्तीसगढ़ हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान का हुआ शुरुवात कांग्रेस भवन से

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान का हुआ शुरुवात कांग्रेस भवन से

जन कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों को समझाते हुए एवं शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही गई .

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान का हुआ शुरुवात कांग्रेस भवन से

महासमुंद:-हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान का दूसरे चरण का पदयात्रा कांग्रेस भवन से आरंभ की गई । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान के जिला प्रभारी गुरमुख सिंह होरा जिला प्रभारी कन्हैया अग्रवाल,शहर प्रभारी मंजीत सलूजा, विधायक विनोद चंद्राकर, प्रदेश प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला,जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के दिशा निर्देश में एवं नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग के सानिध्य में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल के नेतृत्व में यात्रा प्रारंभ किया गया।

जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

वार्ड नंबर 14 एवं 29 यात्रा करते हुए प्रत्येक नागरिकों से हाथ मिलाते हुए एवं नागरिकों की समस्या को सुनते हुए तथा  कांग्रेस कमेटी के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों को समझाते हुए एवं शासन की योजनाओं का लाभ कैसे उठाएं ,उसे बताते हुए कांग्रेस जनों का कारवां शास्त्री चौक पहुंचकर भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा में माल्यार्पण किया।

भारतीय खेल प्राधिकरण से महासमुंद में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की मिली स्वीकृति

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान का हुआ शुरुवात कांग्रेस भवन से

यात्री गणों का किया गया स्वागत

कांग्रेस जनों का कारवां वार्ड नंबर 28 मोहारी भाठा में पार्षद अनीता साव पूर्व पार्षद विजय साव ने अपनी महिला टीम के साथ यात्री गणों का स्वागत किया गया । हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की पदयात्री वार्ड नंबर 18 पहुंचते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य एवं कर्मठ नेता स्वर्गीय जीवन लाल सोनी के निवास स्थान पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभी पदयात्री गांधी चौक पहुंचकर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर इस पदयात्रा का समापन किया गया।

इस यात्रा मे ढेलू निषाद, प्रमोद चंद्राकर,संजय शर्मा, सोमेश दवे,प्रभारी गुरमीत चावला,गौरव चंद्राकर लक्ष्मी देवांगन,अमन चंद्राकर,अनवर हुसैन,सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान ,

गिरजा शंकर चंद्राकर,तारा चंद्राकर,लता कैलाश चंद्राकर,ब्रिजेन बंजारे,ममता चंद्राकर,साधना सिंह नैनी, दसोदा ध्रुव,लक्ष्मी सोनी, शाहबाज रजवानी, प्रदीप चंद्राकर,अजय थवाईत सतीश कन्नौजे,

प्रकाश अजमानी,मो.इमरान कुरेशी,मोती साहू,लीलू साहू,गणेश ध्रुव,तुलसी साहू,राजू साहू,नितेंद्र बैनर्जी,निर्मल जैन,एरिस अनवर,आकाश निषाद,शुभम बाग,

रवि सिंह ठाकुर,सोहेल खान,योगेश,उमा ध्रुव,पूजा यादव,आरती ध्रुव,युवराज साहू आदि अभियान में सम्मिलित हुए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द