Home छत्तीसगढ़ “हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम के लिए कांग्रेसजनों की हुई बैठक

“हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम के लिए कांग्रेसजनों की हुई बैठक

इस अभियान मे प्रत्येक बूथों के साथ प्रत्येक घर,गांव एवं शहर को जोड़ते हुए संदेश को पहुंचाना है एवं जन संवाद स्थापित करना है

Mahasamund:- कांग्रेस अभियान “हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम की सफलता एवं मजबूती के साथ अभियान की सफलता के लिए जिला कांग्रेस भवन में संगठन प्रभारी कन्हैया अग्रवाल की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम प्रभारी कन्हैया अग्रवाल ने कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार पूर्वक यह जानकारी दी की इस कार्यक्रम की शुरुआत गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर 26 जनवरी 2023 से प्रारंभ हो रही है,जो लगातार 2 माह तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के नाम से जारी रहेगी । इसमें प्रत्येक बूथों के साथ प्रत्येक घर,गांव एवं शहर को जोड़ते हुए संदेश को पहुंचाना है एवं जन संवाद स्थापित करना है।

गणतंत्र दिवस को गरिमामय मनाने को लेकर रूपरेखा का किया गया निर्धारण

 

"हाथ से हाथ जोड़ो" कार्यक्रम के लिए कांग्रेसजनों की हुई बैठक

महारानी कॉलेज जयपुर की छात्रसंघ अध्यक्ष रहीं अंजु भट्ट ने मास्क टीवी के लिए गाया गाना

इसके अंतर्गत सांसद राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का संदेश एवं उसकी सफलता के साथ केंद्र की नाकामियों,वादाखिलाफी एवं देश में बढ़ रही महंगाई को बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है वॉल पेंटिंग,स्टीकर,फ्लेक्स एवं सोशल मीडिया के संसाधनों का प्रयोग करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति तक यात्रा के मकसद को पहुंचाना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर ने उपस्थित कार्यक्रम प्रभारियों को एवं ब्लॉक अध्यक्षों के साथ कांग्रेसी पदाधिकारी व कांग्रेस जनों को संबोधित किया।

 प्रभारी हुए नियुक्त :-

दाऊलाल चंद्राकर बसना प्रभारी,अनंत सिंह वर्मा झलप पटेवा,महेंद्र बाघ महासमुंद ग्रामीण,मंजीत सलूजा महासमुंद शहर,अजय नंद भंवरपुर,गौरव चंद्राकर कोमाखान,मोहित ध्रुव ग्रामीण बागबाहरा,गणेश शर्मा शहर सरायपाली,रुपेश गोयल ग्रामीण सरायपाली,बलविंदर सिंह सलूजा बागबाहरा शहर,हुलश गिरी गोस्वामी पिथौरा,आत्माराम यादव सांकरा,रंजीत कोसरिया छूईपाली  के लिए नियुक्त की गए है। उक्त बैठक में पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ने किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द