Mahasamund:-संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakar ने ग्राम पंचायत अछरीडीह को लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी। संसदीय सचिव ने रंगमंच का लोकार्पण किया वहीं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
किया गया आयोजन
आज सोमवार को ग्राम पंचायत अछरीडीह में रंगमंच का लोकार्पण व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव Vinod Chandrakar ,अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू,विशेष अतिथि के रूप में मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, यदुनाथ पांडे, कुलेश्वर ठाकुर, शिव पटेल, आकाश निषाद मौजूद थे।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने रायपुर शहर के विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा
सरकार के मुखिया किसान हैं
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार के मुखिया भूपेश बघेल किसान हैं और गांव में रहते हैं, इसलिए किसानों और गांव की तकलीफ को जानते हैं। लिहाजा छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाएं गांव और किसानों को लेकर बनाई गई है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप नारायण ध्रुव, घासीराम यादव, हरमोहन सोनवानी, आत्माराम साहू, पोखन निर्मलकर, रामप्रसाद पाल, मिलन यादव, नेतराम पटेल, मानसिंग सोनवानी, ईश्वर चंद्राकर, भवानी साहू, भुनेश्वर साहू, मेघराज ध्रुव, राजेंद्र ध्रुव, सोमनाथ पटेल, केशव साहू, नारायण साहू, इंदल यादव उपस्तिथ थे।
इसके अलावा हीरासिंग ध्रुव, हृदयराम चक्रधारी, मंगलू ध्रुव, मोतीराम यादव, मनहरण निर्मलकर, गैतराम साहू, अलखराम साहू, कुमारो निषाद, केवल साहू, शिवप्रसाद यादव, ढेलू साहू, चेतन साहू, संतुराम यादव, ईश्वर पटेल, मंगलू ध्रुव, शत्रुघन पटेल, माखन साहू, डिलापराम साहू, केजराम साहू, रितेश पटेल, राजू यादव, संतोष साहू, कुलेश्वर पटेल, दीपक चंद्राकर, दिलीप पटेल, अविनाश, जीवन पटेल आदि मौजूद थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/