Home देश ग्वालियर में दो अपराधी के मकान हुए जमींदोज एंटी माफिया अभियान के...

ग्वालियर में दो अपराधी के मकान हुए जमींदोज एंटी माफिया अभियान के तहत

दो अपराधियों के शासकीय भूमि पर बने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है Action has been taken to demolish the houses built on government land of two criminals.

ग्वालियर में दो अपराधी के मकान हुए जमींदोज एंटी माफिया अभियान के तहत

ग्वालियर-एंटी माफिया अभियान anti mafia campaign के तहत की जा रही कार्रवाई की कड़ी में ग्वालियर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अमले ने दो अपराधी के मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की है । एंटी माफिया अभियान के तहत ग्वालियर जिला में निरंतर यह कार्रवाई की जा रही है।

एंटी माफिया अभियान के तहत अवैध मकान बुल्डोजर से हुआ ध्वस्त

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान anti mafia campaign के तहत आज ग्वालियर शहर की गेंडेवाली सड़क पर दो अपराधियों के शासकीय भूमि पर बने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। इनमें नेहरू बाल्मीक जिस पर 56 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं, उसका 10 हजार वर्गफुट का मकान शासकीय भूमि पर होने के कारण तोड़ने की कार्रवाई की गई है।

स्थाई वारंटियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल बनवारिया ने बताया कि गेंडेवाली सड़क पर ही रह रहे कल्लू खाँ का मकान भी शासकीय भूमि पर होने के कारण जमींदोज किया गया है। इन पर भी विभिन्न थानों में 34 पुलिस प्रकरण कायम हैं। इनका मकान लगभग 16X45 वर्गफुट में बना हुआ था। राजस्व विभाग के साथ-साथ सीएसपी विक्रम सिंह भदौरिया, नगर निगम के अधिकारी और राजस्व विभाग के तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित रहकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

गर्मियों में लू से बचने के लिए सावधानी जरुर अपनाए

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द