भोपाल-राज्य शासन ने हिन्दी फीचर फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” “The Kashmir Files” के कथानक एवं अन्य विशेष समाज उपयोगी गुणों के दृष्टिगत इसे मध्यप्रदेश में प्रदर्शन के लिए राज्य माल और सेवा कर SGST से छूट प्रदान की है।
“मैथमेटिक्स यूनाइट्स” के लिए 36 गढ़ के अमुजुरी बिश्वनाथ को मिला मान्यता
वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश में यह छूट 14 मार्च से 13 सितम्बर तक के लिए होगी। श्री विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर दी गई छूट में प्रतिपूर्ति का लाभ लेने के लिए संबंधित सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स द्वारा राज्य माल सेवा कर (एसजीएसटी) की राशि को घटाकर दर्शकों को इस फिल्म के टिकट का विक्रय किया जायेगा।
भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त
“द कश्मीर फाइल्स” “The Kashmir Files” फिल्म के प्रदर्शन के लिए संबंधित सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स के प्रचलित सामान्य प्रवेश शुल्क में वृद्धि नहीं की जा सकेगी। मल्टीप्लेक्स/सिनेमाघर द्वारा इस सेवा पर देय राज्य माल एवं सेवा कर की राशि का स्वयं वहन किया जायेगा। देय एवं भुगतान किए गए राज्य माल और सेवा कर (SGST) के अंश के बराबर की राशि की राज्य शासन द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी।
कश्मीर घाटी से मिश्री किस्म की स्वादिष्ट चेरी भी पंहुची दुबई
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/