महासमुंद-कार से 16 लाख रुपए का गांजा बरामद 04 तस्कर किए गए गिरफ्तार छत्तीसगढ उडिसा बार्डर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल थाना सिंघोडा Singhoda के पास वाहन चेकिंग के दौरान किए गए बरामद 04 तस्कर के खिलाफ 20(B) NDPS के तहत् थाना सिघोड़ा में कार्यवाही किया गया।जप्त गांजा की कीमत करीब 16 लाख रुपए रुपए आंकी गई है।
40 लाख 40 हजार रूपये गांजा बरामद दो अलग मामले में 04 आरोपी किए गए गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ 13मार्च को छत्तीसगढ उडिसा बार्डर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल थाना सिंघोडा Singhoda मे उडिसा की ओर से आने वाले वाहनो की चेकिंग की जा रही रही थी। इसी बीच उडिसा की ओर से आ रही कार एमपी पासिंग लाल रंग की बोलेरो क्रमांक MP 66 T 0762 को रोका गया व् तलाशी के दौरान कार में 80 पैकेट मे भरा हुआ 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्तकिया गया है।
पुलिस क्राइम ब्रांच का नकली अधिकारी बनकर लूटपाट के मामले में एक गिरफ्तार
मैनपाट महोत्सव है विकास की गाथा, जो दिखाता है मैनपाट के विकास को-मंत्री भगत
इस मामले में 01- सवेन्द्र कुमार पटेल पिता केशव प्रसाद पटेल(32) रमनाई थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवां मध्यप्रदेश 02 विकास कुमार पटेल पिता अवधराम पटेल (23) बीरगांव उरला 03 सातेन्द्र कुमार पटेल पिता राजनिवास पटेल (29) चोरगादी थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवां मध्यप्रदेश 04 प्रदीप पटेल पिता प्रयाग पटेल (26) रमनाई थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवां मध्यप्रदेश को सिघोड़ा ने गिरफ्तार किया है।
लूटपाट में शामिल फरार दूसरा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिंघोडा Singhoda निरीक्षक केशव कोशले, महेन्द्र साहू, शोभाराम वर्मा, मनोहर साहू, विरेन्द्र बाघ, जीवर्धन बरिहा, सुशांत बेहरा का योगदान रहा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815