Home छत्तीसगढ़ सोरिद व् पासीद को मिली हाईस्कूल भवन की सौगात,ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

सोरिद व् पासीद को मिली हाईस्कूल भवन की सौगात,ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

ग्राम पटेवा में पांच लाख रूपए की लागत से आदिवासी समाज के के लिए भवन निर्माण कराया जाएगा A building will be constructed for the tribal society at a cost of five lakh rupees in village Pateva.

सोरिद व् पासीद को मिली हाईस्कूल भवन की सौगात,ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

महासमुंद। ग्राम सोरिद व् पासीद को हाईस्कूल भवन high school building की सौगात मिलने जा रही है। वर्ष 2022-23 के बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर मिलने जा रही सौगात के लिए दोनों गांवों के ग्रामीणों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर का अभिनंदन किया।

रविवार को ग्राम पासीद और सोरिद के ग्रामीण संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने हाईस्कूल भवन high school building निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किए जाने पर भूपेश सरकार का आभार जताते हुए संसदीय सचिव चंद्राकर का अभिनंदन किया।

लूटपाट में शामिल फरार दूसरा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोरिद व् पासीद को मिली हाईस्कूल भवन की सौगात,ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

मजूरी, राष्ट्रीय संपत्ति,विश्वास,निःशब्द व् लाकर महेश राजा की लघुकथा

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, सरपंच लालाराम निषाद, शिवलाल पटेल, मंशाराम ठाकुर, सीताराम निषाद, इशुकुमार रौतिया, कमलेश्वर ध्रुव, मंगलू विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, ओमप्रकाश साहू, चंद्रशेखर सेन, अवधराम ध्रुव, जोहन सेन, मुकेश देवदास, हिराउ निषाद, प्रह्लाद ध्रुव, चुन्नीलाल ध्रुव, रोमपाल चंद्राकर, सुखदेव ध्रुव, भोलेनाथ गंधर्व, गणेश राम यादव, परसराम यादव, रामधन सांवरा, फगवाराम ध्रुव, सियाराम विश्वकर्मा, बाबाराम सांवरा, किशन यादव, कोमल धु्रव, राजू चंद्राकर के अलावा सोरिद व् पासीद के ग्रामीण  मौजूद थे।

आदिवासी समाज के भवन के लिए घोषणा

ग्राम पटेवा में पांच लाख रूपए की लागत से आदिवासी समाज के के लिए भवन निर्माण कराया जाएगा। रविवार को आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द