Home छत्तीसगढ़ SDM ऑफिस के पास बनेगा सामुदायिक भवन दस लाख रूपए की लागत...

SDM ऑफिस के पास बनेगा सामुदायिक भवन दस लाख रूपए की लागत से

दस लाख रूपए की लागत से एसडीएम ऑफिस के पास बनेगा सामुदायिक भवन संसदीय सचिव नेे किया भूमिपूजन Community building will be built near SDM office at a cost of ten lakh rupees

SDM ऑफिस के पास बनेगा सामुदायिक भवन दस लाख रूपए की लागत से

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने SDM दफ्तर परिसर में दस लाख की लागत से बनने वाले सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भवन निर्माण होने से यहां बैठक सहित विभिन्न आयोजनों में सुविधा हो सकेगी।

गौरतलब है कि संसदीय सचिव चंद्राकर ने यहां भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपए की राशि दी है। जिसके निर्माण के लिए यहां भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव , अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू , विशेष अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल, अरूणा शुक्ला, गिरजाशंकर चंद्राकर मौजूद थे।

महिलाएं जागरूकता के अभाव में प्रताड़ना सहने को मजबूर है-अधिवक्ता बजरंग अग्रवाल

SDM ऑफिस के पास बनेगा सामुदायिक भवन दस लाख रूपए की लागत से

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने कहा कि जिला स्तर पर होने वाले विभिन्न विभागों एवं विकास स्तरों की बैठक के लिए एक लंबे समय से सामुदायिक भवन की आवश्यकता शहर के मध्य में हो रही थी। बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरा होने जा रही है। सामुदायिक भवन बन जाने से शासकीय व गैर शासकीय सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए बैठकों व अन्य आयोजनों में सुविधा होगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से SDM भागवत जायसवाल सहित सुरेश द्विवेदी, जनपद सदस्य अरीन चंद्राकर, हेमंत डडसेना, सचिन गायकवाड़, सुनील चंद्राकर, गुरमीत चावला, अन्नू चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, लीलू साहू, गजेंद्र साहू, मानिक साहू सहित एसडीएम ऑफिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा अब शहर के झुग्गी बस्तियों के लोगों को मिलेगी

SDM ऑफिस के पास बनेगा सामुदायिक भवन दस लाख रूपए की लागत से

इंटरलाकिंग व शेड निर्माण के लिए दो लाख की घोषणा

संसदीय सचिव व विधायक विनोेद सेवनलाल चंद्राकर ने सिरपुर में निषाद समाज के भवन परिसर में शेड निर्माण व इंटरलाकिंग के लिए दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। आज गुरूवार को समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर इस दिशा में ध्यानाकर्षित कराया। राशि की घोषणा पर निषाद समाज सिरपुर परिक्षेत्र के राजकिशोर निषाद, बंशीलाल निषाद, थानसिंग निषाद, गेसू राम निषाद, हेमकुमार निषाद, धनसिंग निषाद, लक्ष्मीलाल निषाद, दोउवा निषाद, दसरू निषाद, तिरिथ निषाद, कुमार निषाद, नारायण निषाद, राजू निषाद, सेवकराम निषाद, शिव प्रसाद निषाद, गजेंद्र निषाद, पुष्कर निषाद आदि ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द