Home छत्तीसगढ़ टैक्स का भुगतान सही समय पर करे नागरिक तो सभी सुविधाए रहेगी...

टैक्स का भुगतान सही समय पर करे नागरिक तो सभी सुविधाए रहेगी जारी:-प्रकाश

कर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित है The last date for submission of tax is 31 March 2022

टैक्स का भुगतान सही समय पर करे नागरिक तो सभी सुविधाए रहेगी जारी:-प्रकाश

महासमुंद। पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर (Prakash Chandrakar) ने शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वित्तीय वर्ष  समाप्ति की ओर है। ऐसे में पालिका के सभी टैक्स चालू एवं बकाया (All taxes current and outstanding) का समय पर भुगतान करें। और अतिरिक्त अधिभार से बचें। उन्होंने कहा टैक्स का भुगतान समय पर नही किया जाता है तो नगर पालिका द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं पर रोक भी लगाया जा सकता है।

झलप-बागबाहरा रोड पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग की हुई मौत

नगर पालिका सीमा अंतर्गत आने वाले समस्त नागरिकों से नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने अपील करते हुए कहा कि संपत्तिकर, समेकित कर, जलकर, बाजार साइड किराया सहित अन्य कर का भुगतान समय रहते नगर पालिका (Municipality) में करें। दे। और अतिरिक्त अधिभार से बचें। कर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित है।

16 जोडा विवाह के बंधन में बंधे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत

पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा शहर भर को दी जाने वाली सुविधाओं पर होने वाले व्यय आपके द्वारा दिया गया टैक्स की राशि से किया जाता है। उन्होंने कहा बार बार सूचना एवं मुनादी के बावजूद निर्धारित समय पर टैक्स का भुगतान नही किया जाता है तो नगर पालिका परिषद द्वारा उपलब्ध सुविधाओं को रोका जा सकता है। इन सभी असुविधा से बचें और टैक्स भुगतान कर रसीद प्राप्त करें।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द