दिल्ली-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिल्ली के अनुसार देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे है। देश के इन राज्यों में महाराष्ट्र,दिल्ली राजस्थान व् केरल में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले सबसे अधिक है ,वही लद्दाख,मणिपुर व् हिमाचल प्रदेश में सबसे कम है । देश के 27 राज्य में अभीतक कुल 3,007 ओमिक्रोन मामलों की संख्या सामने आई है। इनमे से 1,199 मामले अस्पताल से छुट्टी/स्वस्थ /स्थानांतरित हुए है।
MP-कोरोना के हर वेरिएंट से लड़ने के लिए मिली 5 जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन
महाराष्ट्र 876 दिल्ली 465 कर्नाटक 333 राजस्थान 291 केरल 284 गुजरात 204 तमिल नाडु 121 हरियाणा 114 तेलंगाना 107 ओडिशा 60 उत्तर प्रदेश 31 आंध्र प्रदेश 28 पश्चिम बंगाल 27 गोवा 19 असम 9 मध्य प्रदेश 9 उत्तराखंड 8 मेघालय 4 अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 3 चंडीगढ़ 3 जम्मू-कश्मीर 3 पुद्दुचेरी 2 पंजाब 2 छत्तीसगढ़ 1 हिमाचल प्रदेश 1 लद्दाख 1 मणिपुर 1 है इस तरह से कुल 3,007मामले सामने है।
जिला में लॉकडाउन की खबर है महज़ अफवाह-कलेक्टर जैन
कोविड-19 मामलों की संख्या में हो रही वृद्धि विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर में ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए, केंद्रीय गृह सचिव ने दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों के सीमावर्ती 9 जिलों में कोविड-19 स्थिति और तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कल एक बैठक हुई।
गृह सचिव ने कहा कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के सभी संबंधित अधिकारियों को वायरस से निपटने के लिए मिलकर काम करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट बेहद संक्रामक है, इसलिए कोविड के निरंतर बढ़ते मामलों से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए और निगरानी एवं नियंत्रण तंत्र को और मजबूत करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के मानदंडों को सख्ती से लागू करना चाहिए।
उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के सभी जिलों में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को तुरंत मजबूत करने के अलावा,ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरण पूरी तरह कार्य कर रहे हैं और आवश्यक दवाओं का बफर स्टॉक बनाए रखने को कहा है।
बैठक में डॉ. वीके पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य) नीति आयोग और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली राज्यों के मुख्य सचिवों/एसीएस के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिला प्रशासन और दिल्ली एवं आसपास के जिलों के अधिकारी शामिल थे।
कोविड-19 अपडेट
देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 149.66 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं, वर्तमान में 3,71,363 सक्रिय मामले है। सक्रिय मामले कुल वर्तमान में 1.05 प्रतिशत स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 97.57 प्रतिशत है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाईन का सख्ती से करे हर संभव उपाय CM बघेल
पिछले 24 घंटों के दौरान 30,836 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,43,71,845 मरीज स्वस्थ हो गए है। बीते चौबीस घंटे के दौरान 1,17,100 नए मामले सामने आए है । दैनिक पॉजिटिविटी दर 7.74 प्रतिशत है साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 4.54 प्रतिशत है अभी तक कुल 68.68 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815