Home छत्तीसगढ़ राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने...

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

रायपुर-मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आज राजधानी के आमापारा स्थित आर.डी. तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित ‘शिक्षा मड़ई‘ में कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए नवाचार करने वाले राज्य के 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया। 

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने वाले नवाचारी शिक्षकों में दंतेवाड़ा पोटा केबिन बैंगलूर के प्रधान पाठक  सिकन्दर खान उर्फ दादा जोकाल द्वारा स्थानीय भाषा में शिक्षण और पुस्तक लेखन के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इसी तरह महासमुन्द जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कसेकेरा के प्रधान पाठक  विजय शर्मा लाउड स्पीकर गुरूजी को सम्मानित किया गया ।

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

इसी तरह रायपुर जिले के मंदिर हसौद के शासकीय प्राथमिक शाला रावण भाठा की सहायक शिक्षक नीता साहू और नवीन प्राथमिक शाला रसनी की सहायक शिक्षक शीला गुरूस्वामी को ‘अंगना म शिक्षा‘, कोरिया जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सकडा के मोटर सायकिल गुरूजी रूद्र राणा और शासकीय प्राथमिक शाला फाटपानी के सहायक शिक्षक अशोक लोधी सिनेमा वाले बाबू, जशपुर जिले के शासकीय प्राथमिक शाला पैकू के सहायक शिक्षक वीरेन्द्र भगत को श्याम पट वाले बाबू के लिए सम्मानित किया।

अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर पुष्पा शाकार मैम को दी गई आत्मीय विदाई‌‌

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

मुख्यंत्री ने इसी तरह सिकोला की सहायक शिक्षक मधु वर्मा को ‘मुस्कान पुस्तकालय‘, नारायणपुर जिले के बालक आश्रम बेडमा के सहायक शिक्षक हेमन्त बम्बोडो को सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन, शासकीय प्राथमिक शाला जॉजी के सहायक शिक्षक अमरदीप भोगल को कठपुतली एवं कमीशी बाई, शासकीय प्राथमिक शाला देवसागर के सहायक शिक्षक हेमलाल चक्रधारी को मिट्टी की सहायक शिक्षण सामग्री, आरंग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के सहायक शिक्षक हेमंत साहू को सहायक शिक्षण सामग्री प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया ।

आम घटना,उपयोगिता,ए.टी.एम व् लाकर महेश राजा की लघु कथा

राज्य में नवाचार करने वाले 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को CM बघेल ने किया सम्मानित

जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ए.एन. बंजारा को आमाराईट परियोजना, पंडरभट्टा की शिक्षक राधा महोबिया को ‘पढ़ई तुहर दुआर‘, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चेरिया, बसंत कुमार दीवान और कुकेरा रायपुर की सहायक शिक्षक सुमन चतुर्वेदी को आमाराईट परियोजना, शासकीय प्राथमिक शाला बिलाडी, रायपुर के सहायक शिक्षक की राजकुमारी मात्रे को चौपाल कक्षा, सारखी रायपुर के व्याख्याता बंसत कुमार साहू को ‘पढ़ई तुहर दुआर‘, प्राथमिक शाला सरारीडीह के सहायक शिक्षक डोमार वर्मा और पूर्व माध्यमिक शाला सरारीडीही के शिक्षक चित्रसेन वर्मा को भी नवाचार के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए सम्मानित किया। 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/