Home छत्तीसगढ़ 7 प्रशिक्षु IAS अधिकारियों ने कलेक्टर सिंह से की सौजन्य मुलाकात

7 प्रशिक्षु IAS अधिकारियों ने कलेक्टर सिंह से की सौजन्य मुलाकात

प्रशिक्षु आईएएस टीम सूरजपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़, कोरबा, बालौदाबाजार होते हुए आज महासमुन्द पहुंचे थे

7 प्रशिक्षु IAS अधिकारियों ने कलेक्टर सिंह से की सौजन्य मुलाकात

महासमुन्द – भारतीय प्रशासनिक सेवा छतीसगढ़ कैडर 2020 के 7 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने आज यहां कलेक्ट्रेट में कलेक्टर डोमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने उन्हें जिले के विकास कार्यों की गतिविधियों के बारें में बताया। कलेक्टर ने प्रशिक्षु अधिकारियों को जिलें का इतिहास, उद्योग, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा ने भी पंचायत विभाग द्वारा संचालित नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, गौधन न्याय योजना, महिला स्व-सहायता समूह द्वारा जिले में किए जा रहें कार्यों के बारें में बताया। इस अवसर पर सरायपाली के नवपदस्थ एसडीएम नम्रता जैन भी उपस्थित थी।

बच्चे गिली मिट्टी के समान है, जैसे चाहो वैसे आकार दिया जा सकता है:-प्रकाश

7 प्रशिक्षु IAS अधिकारियों ने कलेक्टर सिंह से की सौजन्य मुलाकातप्राप्त जानकारी के अनुसार 7 प्रशिक्षु आईएएस टीम सूरजपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़, कोरबा, बालौदाबाजार होते हुए आज महासमुन्द पहुंचे थे। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों में हेमंत नंदनवार, कुमार विश्व रंजन, अभिषेक कुमार, प्रतीक जैन, सुरुचि सिंह, श्वेता सुमन, एवं रोमा श्रीवास्तव शामिल थे। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर डोमन सिंह ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को जिले के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री सहित सिरपुर हमर विरासत कीट भेंट की गई ।

7 प्रशिक्षु IAS अधिकारियों ने कलेक्टर सिंह से की सौजन्य मुलाकात

रोमा श्रीवास्तव वर्तमान में सहायक कलेक्टर रायगढ़ में पदस्थ है।

वह 2020 कैडर की एक मात्र आईएएस है। जिनका संबध छत्तीसगढ़ से है।

उन्होंने बताया कि वह मूलतः हजारीबाग झारखंड के रहने वाली है।

उन्होंने 2011 में बी टेक इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच एनआईटी रायपुर से उत्तीर्ण की है।

उसके बाद वह आईआईएम इंदौर से एमबीए फिर कोल इंडिया

में जॉब करतें हुए आईएएस की परीक्षा में सफल हुई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/