Home छत्तीसगढ़ केशला पटवारी को किया गया निलंबित रिश्वत लेने के आरोप में

केशला पटवारी को किया गया निलंबित रिश्वत लेने के आरोप में

जिला शिक्षा अधिकारी को किया गया निलंबित

बलौदाबाजार-भाटापारा तहसील के अंतर्गत हल्का नम्बर 30 ग्राम केशला के पटवारी भूमिका रानी कन्नौजे को ऋण पुस्तिका एवं नामान्तरण के एवज में रिश्वत लेने की गंभीर शिकायत पर भाटापारा एसडीएम ने हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रायपुर डंगनिया व् भाटागांव के पटवारी भ्रष्टाचार के मामले में हुए निलंबित

ग्रामीणों ने अवैध कटाई व निर्माण के खिलाफ सड़क पर उतरे,तहसील में दिया धरना

गांधी शांति पुरस्कार 2019 का ओमान के दिवंगत सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद को

भाटापारा एसडीएम इंदिरा देवहारी ने बताया की सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन पर उक्त कार्रवाई की गयी है। केशला पटवारी भूमिका रानी कन्नौजे का अतिरिक्त प्रभार पटवारी धीरज पैकरा हल्का नम्बर 46 को दिए गए है। इसके साथ ही निलंबन के अवधि के दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा एवं उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय भाटापारा होगा।

रक्षा मंत्रालय ने वाहनों की आपूर्ति के लिए महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड से किए अनुबंध

रोजगार मेला स्थगित

बलौदाबाजार-शासकीय आईटीआई सिमगा में 24 मार्च को एवं नगर भवन बलौदाबाजार में 26 मार्च को प्रस्तावित रोजगार मेला स्थगित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के संबंध में राज्य सरकार के नये निर्देश के पालन में ये मेला स्थगित किये गये हैं। जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार के संकल्प परियेाजना के अंतर्गत उक्त तिथियों पर मेला आयोजित किये गये थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/