महासमुन्द- बसना थाना अंतर्गत मोटर सायकल में गाँजा की तस्करी करते 14 कि0ग्रा0 गांजा के साथ पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किया । उनके पास से 1,40,000/- रूपये कीमत का गाँजा बरामद किया गया जिसे ओडिशा से जांजगीर खपाने के लिए लेकर जा रहे थे। उनके खिलाफ 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही जा रही है। आज 04 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि मोटर सायकल से सीमावर्ती आनकीढाबां ओडिशा की ओर से जगदीशपुर बसना के रास्ते गांजा का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं थाना बसना की टीम जगदीशपुर रोड ओवरब्रीज बसना के तरफ से एक काले रंग होन्डा लिवो मोटर सायकल क्रं0 CG 06 GG 6096 आ रही थी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।
मास्क के बगैर बैठक में पहुंचे अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर लगा जुर्माना व् फटकार
दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में पायी सफलता, परपा पुलिस ने चंद घंटो में
चोरी हुये 54,200 रूपये व 02 नग मोबाईल को एक अपचारी बालक से किया गया बरामद
मोटर सायकल के बीच में एक सफेद रंग का प्लास्टिक बोरी रखे थे पुछताछ करने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम 01. हलधर साहू पिता कुबेर साहू उम्र 21 वर्ष ग्राम परसदा थाना झारबंद जिला बरगड उडिसा एवं 02. सुभाष साहू पिता उपेंद्र साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम परसदा थाना झारबंद जिला बरगड उडिसा के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा नमी युक्त खाकी रंग के टेप एवं प्लास्टिक झिल्ली सहीत कुल वजन 14 कि0ग्रा0 गांजा भरा हुआ मिला।
बजट कृषि क्षेत्र के लिए निराशजनक, अनियमित कर्मचारियों को भी कुछ नहीं दिया-जुगनू चन्द्राकर
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अपूर्वा सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर,
प्रभारी सायबर सेल संजय सिंह राजपूत, जितेन्द्र कुमार विजयवार,
राजेश सिकरवार, ललित यादव, त्रीनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल,युगल पटेल,
हेमंत नायक,योगेन्द्र दुबे ,संदीप भोई के द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/