महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर, महाविद्यालय में 23 दिसम्बर को एलुमनी की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें डाॅ. ज्योति पाण्डेय प्राचार्य एवं संरक्षक एलुमनी समिति दाऊलाल चंद्राकर अध्यक्ष एलुमनी समिति, संयोजक डाॅ. रीता पाण्डेय, सहसंयोजक डाॅ. जया ठाकुर, सचिव डाॅ. अनुसुइया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डाॅ. ए.करीम सदस्य, सहसचिव खिलावन बघेल, भागीरथी चंद्राकर जनपद अध्यक्ष, डाॅ. मालती तिवारी, डाॅ. दुर्गावती भारतीय, सीमारानी प्रधान, अजय कुमार राजा, राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, अजीज कुरैशी, सरिता तिवारी, राखी ठाकुर, अन्नू भोई, संजय शर्मा, विजय चैहान, डाॅ. समीक्षा चंद्राकर, ईश्वर सिन्हा, वीरेन्द्र चंद्राकर एलुमनी कार्य कारिणी सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ।
26 दिसंबर से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ का
किए गए कार्यो को बताया गया
संयोजक डाॅ. रीता पाण्डेय द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें अब-तक की योगदान की चर्चा की एवं आगामी योजना हेतु विचार आमंत्रित किया। अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर द्वारा प्रतिवेदन पठन किया गया उन्होंने समिति के सक्रिय सदस्यों को धन्यवाद देते हुए एलुमनी द्वारा किये गये कार्य जैसे – वृ़क्षारोपण, स्वच्छता अभियान, साहित्यिक गतिविधियों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि – महाविद्यालय के साथ मिलकर छात्रहित में निरंतर कार्य करते रहेंगे, नई ऊर्जा के साथ समिति को नई ऊचाई तक पहुॅचाना हैं ।
फरवरी माह में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होगी-केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल
रखे अपने विचार
सचिव डाॅ. अनुसुइया अग्रवाल एलुमनी समिति के इस 2020-21 की आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत की।
संरक्षक डाॅ. ज्योति पाण्डेय ने कहा कि – हमारे भूतपूर्व छात्र जो अपने क्षेत्र में परचम लहरा रहें है उनका सामाजिक, प्रशासनिक, वैचारिक लाभ महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मिल रहा है। अजीज कुरेशी, खिलावन बघेल, संजय शर्मा,सरिता तिवारी, डाॅ. समीक्षा चंद्राकर,अन्नू भोई, विजय चैहान एवंभागीरथी चंद्राकर ने एलुमनी समिति के कार्य एवं सदस्यता विस्तार एवं शुल्क पर अपने विचार रखे।
चिरको में महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृति की मांग CM से
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com