Home छत्तीसगढ़ मंगलवार को महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 61-41 कोरोना के नए मरीज...

मंगलवार को महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 61-41 कोरोना के नए मरीज मिले

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-15 दिसम्बर मंगलवार को जिला में 61 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 61 है।

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,7470 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 145 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 6585, आज हुये मृत्यू की संख्या 02 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 105 है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।

भारत ने covid-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में अनेक महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की

महासमुन्द 18 बागबाहरा 09 पिथौरा 11 बसना 11 सरायपाली 12 है । इस तरह से आज जिले में कुल 61 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

जमीन के दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन अब N.G.D.R.S प्रणाली से,धमतरी से शुरुवात

बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 41 नए मामलों की पहचान

बलौदाबाजार- कोरोना के 41 नए मामलों की पहचान जिले में किया गया है। ब्लॉकवार सेम्पल इस प्रकार लिए गए है  बलौदाबाजार से 456, भाटापारा से 100, बिलाईगढ़ से 172, कसडोल से 232, पलारी से 374 और सिमगा से 251 डीएच से 94 सेम्पल लिए इस तरह से जिले में कुल 1679 सेम्पल लिए गए जिसमे से 41 पॉजिटिव केस मिले हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 8269 हो गई है।

इलाज़ में ठीक होने के बाद 41मरीज़ों को आज छुट्टी दे दी गई। अब तक 7718 लोग ठीक हो चुके हैं। अब Active Cases- 425 हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना से Deaths (Cumulative) – 126 है  जिले में आज कोरोनावायरस से एक भी मौत दर्ज नही हुई  है।

CM शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से 75 हजार से अधिक लोगों का हुआ इलाज

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com