दिल्ली-इसरो ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLVC49 रॉकेट के ज़रिए अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट EOS01 और 9 अन्य ग्राहक उपग्रहों का किया प्रक्षेपण सफलतापूर्वक कुछ घंटो पहले किया है.इसकी जानकारी इसरो ने टिव्व में दी है.
साला ने जीजा के घर डकैती करने की बनाई योजना 05 पुलिस की गिरफ्त में एक फरार
राज्य का बना पहला मामला अपराध पंजीबध्द के बाद मात्र 36 घण्टे के भीतर कोर्ट में चालान पेश
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद-इसरो का यह उपग्रह हर मौसम में पृथ्वी का अध्ययन करने में सक्षम भारत के नवीनतम उपग्रह-ई.ओ.एस-01 को अंतरिक्ष में भेजेगा। इसके लिए पी.एस.एल.वी-सी-49 वर्कहॉर्स रॉकेट का प्रयोग किया गया है अपनी 51वीं उड़ान के दौरान इस रॉकेट से नौ और व्यावसायिक उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे। प्रक्षेपण अपराहन तीन बजकर दो मिनट पर आंध्र प्रदेश में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा के लांच पैड से किया गया है.
दिव्यांगों के दीपावली को रौनक बना रहा है यू ट्यूबर आरक्षक Shankar Nayak
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com