Home क्राइम 12 लाख रुपए के गांजा के साथ पांच आरोपी को महासमुंद जिला...

12 लाख रुपए के गांजा के साथ पांच आरोपी को महासमुंद जिला पुलिस ने किया गिरफ्तार

430610_020799

महासमुंद- जिला पुलिस की अवैध गांजा परिवहन पर एक और कार्यवाही करते हुए लगभग 1 क्विंटल 27 किलोग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत 12लाख रुपए है पिकअप वाहन टाटा इंडिगो के साथ पांच आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित इस मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी मेघा टेम्भुलकर साहू ने बताया कि ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि उड़ीसा राज्य के उन स्थानों को चिन्हित करें जहां से गांजा निकलकर महासमुंद जिले से होते हुए देश के अन्य राज्यों में पहुंचाए जाते हैं

कोमाखान पुलिस को सूचना मिली कि 1 जुलाई को ओडिशा से महासमुंद होकर गांजा की एक बहुत बड़ी खेप जाने वाली है उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी  तिलेश्वरयादव ने अपनी टीम के साथ नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन का आने का इंतजार करने लगे शाम को लगभग 7:00 बजे पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 8608 ओडिशा के रास्ते से आरही वाहन को रोककर  उसमे बैठे 2 लोग से पूछताछ करने पर अपना नाम  मोहित कौशल पिता जगन्नाथ कौशल (26) रायपुर कपड़ा मार्केट रायपुर व बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शंकर भोजवानी पिता गिरधारी (34) कोटा गुढ़ियारी रायपुर कॉलोनी सरस्वती नगर रायपुर बताया.

मधुमेह, रक्तचाप, टाइफाइड और टीबी से पीड़ित कोविड-19 मरीज की एम्स में मौत

430610_020798

पूछताछ पर बताया कि पदमपुर उड़ीसा से सब्जी खाली कर रहे हैं बताया पुलिस ने देखा कि वाहन चारों तरफ से बंद था  वहां कोई चीज नजर नहीं आई वह मुखबिर से मिली सूचना थी इसलिए पुलिस की टीम ने वाहन का बारीकी से निरीक्षण  किया तो वाहन के ऊपर छत में केबिन बना हुआ था जिसे खोल कर देखें प्लास्टिक में लिपटे हुए118 पैकेट गांजा भरे हुए मिले जिसका वजन करीब 1 क्विंटल 17 किलोग्राम गाजा मेरा जिसकी कीमत ₹11लाख 70हजार  के साथ दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 20 भी एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कोमाखान में कार्रवाई की जा रही है

सीबीआई ने जीवीके ग्रुप के चेयरमैन और अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज

430610_020735

इसी तरह पटेवा थाना अंतर्गत टोल गेट राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के पास वाहन चेकिंग के दौरान टाटा इंडिगो कार क्रमांक सीजी 04 डी एम 7000 में 10 किलो गांजा बरामद किया गया जानकारी के अनुसार उक्त कार में सवार राकेश कुमार सोनी पिता शिव कुमार सोनी (24 )दुद्धी पाली थाना बसना नीला राम पिता भागबतिया भोई(28) भुनेश्वर केवर्त पिता कृष्ण कुमार केवर्त (23) गढ़पटनी थाना बसना के संयुक्त कब्जे से 10 किलो गांजा जिसकी कीमत ₹50हजार रुपए है को बरामद किया गया है उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी पटेवा लेख राम ठाकुर के साथ थाना स्टाफ एवं साइबर सेल महासमुंद के योगदान से की गई

गैर-पंजीकृत पान मसाला-गुटखा बनाने की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-