Home देश IT की टीम की भागलपुर ,पूर्णिया, कटिहार व् सहरसा में छापामार कार्यवाही...

IT की टीम की भागलपुर ,पूर्णिया, कटिहार व् सहरसा में छापामार कार्यवाही 2.40 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब सम्पति जब्त

फ़ाइल् फोटो

(IT)इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में पूर्णिया, कटिहार और सहरसा में एक रेशम व्यापारी और रेशम व्यापारी के परिसरों में एक साथ छापामार कार्यवाही की गई है आयकर विभाग की टीम को तलाशी के दौरान 2.40 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी, सावधि जमा और सराफा जब्त किया है। इस छापामार कार्यवाही कारण स्पष्ट नही हो पाया है डिपार्टमेंट की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है

बोनस की घोषणा से 30.67 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगा लाभ- कैबिनेट का फैसला

देश में पिछले 24 घंटों में 61,775 रिकवरी हुई व् पुष्टि के 54,044 मामले आए सामने

 

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com