महासमुंद-छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में महासमुंद जिले से दो संसदीय सचिव, वन विकास निगम अध्यक्ष ओर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया ये महासमुंद जिले के लिए शुभ संकेत है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद लगातार छत्तीसगढ़ में विकास की नई ऊँचाई छू रहा कांग्रेस विधायको की सक्रियता नजर आने लगी है जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहा की महासमुंद जिले के चारो विधानसभा में जनता का आशीर्वाद मिला आज चारो विधायको की सक्रियता व सरकार के योजनाओ के क्रिनव्यवन का फल है जिससे जिला के लोग लाभान्वित हुए हैं.
इस विकट कोरोनावायरस काल मे डूबती अर्थव्यवस्था में भी हमारे जिले के चारों विधायक अपने अपने क्षेत्र में लोगों को लाभान्वित करने के लिए लगातार क्षेत्र के कांग्रेस जनों को साथ लेकर सक्रिय रहे और अपने क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी और इसी का असर है. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार में जिले से दो संसदीय सचिव ओर वन विकास निगम अध्यक्ष ओर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष मिला है।
स्पंदन में पुलिस अधीक्षक रूबरू हुए अधिकारी/कर्मचारियों से

डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहा की जिले से महासमुंद विधायक विनोद चन्द्राकर ओर खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद लगातार विकास कार्यो को लेकर गंभीरता दिखाई जिसका परिणाम है आज महासमुंद जिले में विकास नजर आने लगा है
डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहा की सबसे वरिष्ठ नेता विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह का वन विकास निगम में अध्यक्ष बनाया गया जंगल के सरक्षण ओर पर्यावरण की गुणवत्ता को बेहतर करने निश्चित ही इनके अनुभव का लाभ जनता को मिलेगा। साथ ही तीनों विधायकों का अनुभवों का लाभ निश्चित है महासमुंद की जनता को प्राप्त होगा जिले का का विकास दोगुनी गति से होगा
डॉ रश्मि चन्द्राकर ने महासमुंद जिले की जनता की ओर हमारे जिले के सभी विधायकों को हार्दिक बधाई व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मरकाम का महासमुंद जनता की तरफ से हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महासमुंद जिला अब राज्य का रोल मॉडल बन कर उभरेगा।
*** To Read More News, See At The End of The Page–
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU