Home छत्तीसगढ़ बलौदा बाज़ार मदनवाड़ा नक्सली हमले में शहीद वीर जवानों की दी गयी श्रद्धांजलि

मदनवाड़ा नक्सली हमले में शहीद वीर जवानों की दी गयी श्रद्धांजलि

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पहली गोली मिथलेश कुमार साहू को ही लगा था

430610-1207741

बलौदाबाजार-मदनवाड़ा नक्सली हमले में शहीद जिला के वीर सेनानी मिथलेश कुमार साहू को आज जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि देतें हुए उनके बलिदान को याद किये।

शहीद मिथलेश साहू Shaheed Mithlesh Sahu सिमगा तहसील के अंतर्गत ग्राम नवापारा के निवासी थे जो आरक्षक के पोस्ट में राजनांदगांव के मदनवाड़ा Madanwara थाना में पदस्थ थे। 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा थाना के अंतर्गत कोरकोट्टी के जंगलों में नक्सलियों द्वारा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें तत्कालीन राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे Superintendent of Police Vinod Kumar Choubey सहित कुल 33 पुलिस के जवान शहीद हुए थे।

एकता से ही एक अच्छे समाज का विकास संभव-विधायक विनोद चंद्राकर

इस नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पहली गोली मिथलेश कुमार साहू को ही लगा था। इनके अदम्य साहस एवं वीरता के लिए ग्राम वासियों द्वारा प्रतिवर्ष आज के दिन श्रद्धांजलि दिवस Tribute day के रूप में मनाते हुए उनको याद करतें है। ग्राम पंचायत के सरपंच एवं शहीद परिवार के सदस्यों ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि हमारे गाँव मे मिथलेश कुमार साहू  Shaheed Mithlesh Sahu के नाम से एक मंगल भवन की माँग रखी गयी।

इस पर अपर कलेक्टर नायक ने जल्द ही इसके लिए जमीन आरक्षित कर गाँव मे ही मंगल भवन बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिये गये हैं। अपर कलेक्टर ने शहीद परिवार के घर जाकर उनकी परिवार के सदस्यों मिलकर उनकी हाल चाल के बारे में जानकारी लिया।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार सरपंच भुनेश्वर वर्मा सिमगा एसडीएम डी आर रात्रे सहित अन्य जन प्रतिनिधी गण भी थे।

*** To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU